आस्ट्रेलिया व हरियाणा के अन्य शहरों सहित कार्यक्रम में 30 व 80 वर्ष आयु वर्ग के लोगों ने किया खूब धमाल वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक कुरुक्षेत्र, 5 नवम्बर : प्रबुद्ध एवं कला प्रेमी लोगों की संस्था कला सृष्टि मंच द्वारा त्यौहारों के मौसम में दीपावली के शुभ अवसर पर रिश्तों को संजोए रखने के लिए रेलवे रोड़ स्थित एक होटल में जोत से जोत मिलाते चलो कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कला सृष्टि मंच पिछले कई वर्षों से कव्वाली, गायन, अभिनय एवं नृत्य के माध्यम समाज में रंग बिखेर रही है। समाज में रिश्तों मे सामंजस्य की विचारधारा को लेकर चल रही है। संस्था के प्रमुख अन्तरराष्ट्रीय कलाकार बृज शर्मा के मार्गदर्शन एवं निर्देशन में जोत से जोत मिलाते चलो कार्यक्रम में सभी कलाकारों द्वारा कव्वालियों, गीतों एवं नृत्य के माध्यम से सबका मनोरंजन किया गया एवं खूब धमाल मचाया गया। इस धमाल में आस्ट्रेलिया से पधारे सेवा सिंह एवं रोहतक से कार्यक्रम के लिए आई मीना वैद्य का विशेष योगदान रहा। उल्लेखनीय है कि कला सृष्टि मंच के कलाकार एवं 30 व 80 वर्ष आयु वर्ग के सदस्य खूब उत्साह से कार्यक्रम में शामिल होते हैं। डा. सुचिस्मिता शर्मा, डा. स्वरित शर्मा, सौरभ चौधरी, रोहतक से मीना वैद्य, डा. सत्य भूषण, आस्ट्रेलिया से सेवा सिंह, डा. रमा शर्मा, डा. हरबंस कौर, महेंद्र शर्मा, पंकज शर्मा, मयंक शर्मा ने गीतों के माध्यम से कार्यक्रम में उत्साह का सृजन किया।मीडिया प्रभारी राजेश सिंगला ने जानकारी देते हुए बताया कि डा. स्वरित शर्मा की सुपुत्री रीत शर्मा, मीना वैद्य, साक्षी गौतम, नीरज आश्री, सपना चावला,मानवी, दमन शर्मा, सुशील कुमार एवं भावना शर्मा ने नृत्य के माध्यम से सबका मन मोह लिया।कार्यक्रम में डा. महा सिंह पूनिया निदेशक युवा एवं सांस्कृतिक कल्याण विभाग कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय, कृष्ण गोपाल, डा. जय भगवान सिंगला, सुनील शर्मा, अवनीश गुप्ता, रमन कान्ता शर्मा, विनोद सिंगला, आशी खेत्रपाल, रेणू मल्होत्रा, डा. कर्ण शर्मा, अन्नपूर्णा शर्मा, मंजू सिंगला, मधु बाला, रिंकू छाबड़ा, शिव कुमार किरमच, मीरा गौतम, दया सिंह स्वामी, पृथ्वी नाथ गौतम, सुनीता आहूजा, दीपक शर्मा, पंकज शर्मा, डा. सी.डी.एस. कौशल, रेणु खुंगर, सुरेन्द्र जोशी, रश्मि, निशा इत्यादि भी मौजूद रहे। Post navigation विदेश जाने के इच्छुक व्यक्ति केवल सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एजेन्ट से ही करें सम्पर्क : सुरेन्द्र सिहं भोरिया महिला खिलाड़ियों का कुरूक्षेत्र में भाजपा 7 नवंबर को करेगी सम्मान