मुख्य मंत्री तुरंत करे कारवाही : बुवानीवाला

चंडीगढ़ 3 अक्टूबर। अग्रवाल वैश्य समाज के प्रदेश अध्यक्ष अशोक बुवानीवाल ने बताया कि करनाल जिले की असंध मार्केट कमेटी सचिव दिनेश कुमार और 4 मंडी सुपरवाइजर को फर्जी एंट्री गेट पास काटने के मामले में दोषी पाने के बाद चार्ज शीट किया गया था, उसके बाद सचिव को बोर्ड के आला अधिकारियों मुख्य प्रशासक द्वारा एक वर्ष गुजरने पर भी ज़ीरो टॉलरेंस वाली सरकार निलंबित नहीं कर रही जो चिंता का विषय है।

प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि इस सरकार में घोटाले ही घोटाले ही हो रहे है और घोटाले बाजों को बड़े अधिकारी भाजपा नेताओं के इशारों पर उनको बचाने का काम कर रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि असंध मंडी में घोटाला करने वाले खाद्य आपूर्ति विभाग के दो इंस्पेक्टर को निलंबित किया जा चुका है। उन्होंने आरोप लगाया कि मार्किट कमेटी सचिव बारे उनसे करनाल के संदीप गोयल नामक पत्रकार ने शिकायत करते हुए आप बीती बताते हुए आरोप लगाया कि वह 26 अक्टूबर को मार्केट कमेटी में सचिव का एक मामले में बयान लेने गया तो न बयान दिया और सचिव और उसके रिश्तेदार कुलदीप ने उसको एस डी एम वाले रूम में ले जाकर बेइज्जत किया, गलियां दी और जान से मरवाने की धमकी तक दी।

उक्त मामले की शिकायत जब संदीप ने थाने में की तो कोई केस दर्ज नही किया गया। प्रदेश अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि हरियाणा में विशेषकर करनाल जो कि मुख्यमंत्री का गृह ज़िला भी है में पत्रकारों का जमकर शोषण किया जा रहा है। उन्होंने मुख्य मंत्री से भी सचिव के खिलाफ कड़ी कारवाही की मांग की और आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज की भी मांग की है। उन्होंने हैरानी जताई कि संदीप द्वारा मामले की शिकायत पुलिस अधिकारियों को करने के बाद भी कोई कारवाही नही की गई।

error: Content is protected !!