चंडीगढ़, 24 अक्टूबर – हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल आजादी का अमृत महोत्सव के तहत राज्य स्तरीय ‘मेरी माटी-मेरा देश’ (मिट्टी को नमन-वीरों को वंदन) कार्यक्रम में मुख्य अतिथि होंगे। यह कार्यक्रम 25 अक्टूबर को रोहतक में होने वाला है।
एक सरकारी  प्रवक्ता ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम स्थल पर मुख्य मंच के पीछे एक समर्पित “अमृत वाटिका” तैयार की गई है। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल राज्य भर के प्रत्येक ब्लॉक और शहरी स्थानीय निकाय से एकत्र की गई मिट्टी का उपयोग करके इस उद्यान में पौधे लगाएंगे। मुख्यमंत्री एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों द्वारा अमृत वाटिका में कुल 75 फलदार एवं औषधीय पौधे लगाये जायेंगे।

इसके अलावा, मुख्यमंत्री 25 अक्टूबर को केंद्रीय शिक्षा मंत्री श्री धर्मेंद्र प्रधान की  उपस्थिति में महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय, रोहतक में पीएमश्री स्कूलों के उद्घाटन समारोह की भी अध्यक्षता करेंगे। पीएमश्री स्कूल, शिक्षा विभाग में ई-लर्निंग पहल और ऑनलाइन स्थानांतरण नीति के अलावा अन्य उपलब्धियों पर प्रकाश डालने वाली एक लघु फिल्म दिखाई जाएगी।

error: Content is protected !!