गुरुग्राम, 21 अक्टूबर। गुरुग्राम जिला में Group D के लिए CET परीक्षा आज से, 21 व 22 अक्टूबर को होने वाली परीक्षा के नकल रहित संचालन के लिए जिला प्रशासन ने किए पुख्ता इंतजाम

मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के मेरिट पर भर्ती के ध्येय को लेकर परीक्षा के लिए जिला में सभी परीक्षा केंद्रों पर कड़े इंतजाम, परीक्षा को लेकर जिला के स्कूलों में आज रहेगा अवकाश

परीक्षा के लिए जिला में बनाए गए 46 परीक्षा केंद्र, इन परीक्षा केंद्रों में दो दिनों में 17 हजार 496 परीक्षार्थियों के बैठने की व्यवस्था

Timing
दोनों दिन 2-2 सत्र में आयोजित होगी परीक्षा, पहले सत्र की सुबह 10 बजे से 11.45 बजे तक तथा दूसरे सत्र के लिए दोपहर 3 बजे से शाम 4.45 बजे तक होगी परीक्षा

पहले सत्र में परीक्षार्थियों के लिए 7.30 बजे और दूसरे सत्र में 12.30 बजे परीक्षा केंद्र पर रिपोर्टिंग टाइम

Flying Squad
डीसी निशान्त कुमार यादव ने परीक्षा की पवित्रता बनाए रखने के लिए आईएएस व एचसीएस अधिकारियों की 19 फ्लाइंग स्क्वाड का किया गठन, जिला में धारा 144 लागू और हर परीक्षा केंद्र पर ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त

ADC हितेश कुमार मीणा आज करेंगे परीक्षा केंद्रों का दौरा, व्यवस्थाओं का लेंगे जायजा

Control Room
जैमर व सीसीटीवी की निगरानी में होगी CET की परीक्षा, परीक्षा को लेकर लघु सचिवालय स्थित DEO आफिस में बनाया गया कंट्रोल रूम

Free Bus Service
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के लिए NTA द्वारा संचालित परीक्षा को लेकर परीक्षार्थियों को हरियाणा राज्य परिवहन विभाग से मिली निःशुल्क बस सेवा की सुविधा, बाहर से आने वाले परीक्षार्थियों के लिए ताऊ देवीलाल स्टेडियम में बनाया गया अस्थाई बस स्टैंड, स्टेडियम से जिला के सभी परीक्षा केंद्रों तक मिलेगी निःशुल्क शटल सेवा

Help Desk
परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए जिला प्रशासन ने चार स्थानों नामत: बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, एमजी रोड व मिलेनियम सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन पर बनाए विशेष हेल्प डेस्क, परीक्षार्थी इन हेल्प डेस्क से 21 व 22 अक्टूबर को जिला में परीक्षा केंद्र तक पहुंचने व अन्य उपयोगी जानकारी प्राप्त कर सकेंगे

error: Content is protected !!