– 37वें राष्ट्रीय खेलों के लिए नेटबाल की टीमों को गोवा के लिए किया रवाना चंडीगढ़, 17 अक्टूबर – आगामी 25 अक्टूबर से 9 नवंबर तक गोवा में होने वाले 37वें राष्ट्रीय खेलों के लिए आज रोहतक से नेटबाल की महिला व पुरुष टीमें रवाना हुई। हरियाणा ओलंपिक संघ के कोषाध्यक्ष और राष्ट्रीय खेलों के हरियाणा इंचार्ज श्री मनीष कुमार ग्रोवर और अन्य पदाधिकारियों ने खिलाड़ियों को आशीर्वाद दिया और उम्मीद जताई कि सभी खिलाड़ी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करके हरियाणा प्रदेश का नाम रोशन करेंगे। पत्रकारों से बातचीत करते हुए ओलंपिक संघ के कोषाध्यक्ष श्री ग्रोवर ने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा बनाई गई नई खेल नीति का परिणाम है कि आज अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्तर पर हरियाणा के युवा सर्वाधिक मेडल जीत रहे हैं। केंद्र सरकार द्वारा शुरू किए गए खेलो इंडिया अभियान ने देश में खेल के प्रति नया माहौल बनाया है। प्रदेश में खिलाड़ियों के लिए नकद इनाम राशि बढ़ाने से लेकर खेल इंफ्रास्ट्रक्चर पर लगातार काम हो रहा है। राज्य सरकार द्वारा नए कोचों की भर्ती करने, नई यूनिवर्सिटी बनाने जैसे फैसले लिए गए हैं। वर्ष 2022 में गुजरात में हुए 36वें राष्ट्रीय खेलों में हरियाणा देश भर में तीसरे स्थान पर रहा था, लेकिन इस बार पूरी उम्मीद है कि राज्य के खिलाड़ी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए पदक तालिका में पहले पायदान पर रहेंगे। उन्होंने बताया कि इस बार प्रदेश के खिलाड़ी 43 खेलों में भाग लेंगे। उन्होंने जाकारी दी कि ट्रेडिशनल नेटबाल टीम में सचिन, साहिल, मनीष, यशस्वी, महेश, मनीष कुमार, विषान्त दहिया, मनीष, अंकुर, रॉबिन, मयंक, जतिन तथा फ़ास्ट फाइव नेटबॉल टीम में गौरव दहिया, साहिल, विशाल, यशस्वी, मनीष, सुमित, सिद्धार्थ, नितेश कौशिक, सचिन, मंदीप प्रदेश की तरफ से भागीदारी करेंगे। इनके अलावा , ट्रेडिशनल नेटबाल वूमेन टीम में नवदीप, नेहा, मनीषा, मधु, माही, सोनी, नेहा, पायल, खुशी, पलक, सुप्रिया, शबनम तथा फ़ास्ट फाइव वूमेन नेटबाल टीम में मधु, माही , सोनी, खुशी, पलक, सुजाता , डिम्पल, शिवानी, मनीषा , सुनैना हिस्सा लेंगी। Post navigation हरियाणा में उद्योगपतियों के लिए 27 सेवाएं फास्ट-ट्रैक पर मुख्यमंत्री ने ग्रामीण संवर्धन कार्यक्रम के तहत 113 करोड़ से अधिक के 10 नए कार्यों को दी मंजूरी