चंडीगढ़, 17 अक्टूबर- हरियाणा सरकार ने दिल्ली-मथुरा रोड से गुरुकुल रोड, फरीदाबाद पर दिल्ली आगरा रेलवे लाइन की एलसी-579-ए पर 2 लेन आरओबी के निर्माण को मंजूरी प्रदान की है, जिसकी अनुमानित लागत 73.66 करोड़ रुपये है। मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने आज इस संबंध में प्रशासनिक मंजूरी दे दी है। इस आरओबी के निर्माण से दिल्ली मथुरा राष्ट्रीय राजमार्ग से लेकर फरीदाबाद में सूरजकुंड रोड और गुरुग्राम तक निर्बाध कनेक्टिविटी प्रदान की जाएगी       

इस संबंध में अधिक जानकारी देते हुए एक आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि यह कार्य राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र योजना बोर्ड (एनसीआरपीबी) ऋण सहायता के माध्यम से निष्पादित किया जाएगा। आरओबी के रेलवे हिस्से का निर्माण रेलवे विभाग द्वारा किया जाएगा और रेलवे भूमि के बाहर आरओबी का निर्माण हरियाणा राज्य सडक़ एवं पुल विकास निगम लिमिटेड द्वारा किया जाएगा।       

प्रवक्ता ने बताया कि रेलवे और हरियाणा सरकार निर्माण लागत को 50:50 के अनुपात में साझा करेंगे। इस आरओबी के निर्माण के लिए 2.33 एकड़ जमीन भी ई-भूमि पोर्टल के माध्यम से खरीदी जा रही है।

error: Content is protected !!