– मेरी माटी मेरा देश-अमृत कलश यात्रा के तहत नगर निगम गुरूग्राम द्वारा आयोजित की गई मेगा कल्चरल इवैंट

गुरूग्राम, 14 अक्तुबर। हरियाणा के प्रसिद्ध देशी रॉक स्टार एमडी व सुभाष फौजी ने अपने सुरों से गुरूग्राम में देशभक्ति की अलख जगाई। मौका था मेरी माटी मेरा देश-अमृत कलश यात्रा के तहत नगर निगम गुरूग्राम द्वारा आयोजित मेगा कल्चरल इवैंट का। कार्यक्रम में देशभक्ति व हरियाणवी गीतों पर सभी श्रोतागण जमकर थिरके।
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर देशभर में चल रहे मेरी माटी मेरा देश अभियान के दूसरे चरण के तहत पूरेे देश में अमृत कलश यात्रा निकाली जा रही है। नगर निगम गुरूग्राम द्वारा 1 अक्तुबर से 13 अक्तुबर तक निगम क्षेत्र के 37 स्थानों पर अमृत कलश यात्रा निकाली गई। शुक्रवार की शाम सैक्टर-29 स्थित रंगभूमि ओपन एयर थिएटर में गुरूग्राम व आसपास के क्षेत्रों से सैंकड़ों लोग मेगा कल्चरल इवैंट में शामिल हुए। यहां पर प्रसिद्ध देशी रॉक स्टार एमडी तथा सुभाष फौजी ने अपने गीतों से पूरे क्षेत्र को हरियाणवी संस्कृति से सरोबार कर दिया। सुरों का आलम यह था कि श्रोतागण स्टेज पर चढ़ गए तथा जमकर थिरके।

इस मौके पर गुरूग्राम के एसडीएम रविन्द्र यादव, नगर निगम गुरूग्राम के संयुक्त आयुक्त विजय यादव तथा सेवानिवृत एयर वाईस मार्शल राकेश कुमार खत्री, भाजपा नेता महेन्द्र यादव, हरियाणवी फिल्म आठवां वचन के निर्माता रामनिवास शर्मा व शिक्षाविद अर्जुन वशिष्ठ सहित कई गणमान्य व्यक्ति व आरडल्यूए के पदाधिकारियों ने कार्यक्रम का आनन्द लिया।
अमृत कलश यात्रा एक नजर में : नगर निगम गुरूग्राम द्वारा 1 अक्तुबर को सदर बाजार से अमृत कलश यात्रा की शुरूआत की गई थी, जिसका शुभारंभ गुरूग्राम के विधायक सुधीर सिंगला तथा नगर निगम गुरूग्राम के आयुक्त पीसी मीणा द्वारा सैंकड़ों गणमान्य व्यक्तियों व बाजार के दुकानदारों की मौजूदगी में किया गया था। नगर निगम गुरूग्राम के प्रोग्राम कोर्डिनेटर कुलदीप ङ्क्षसह की अगुवाई में 13 अक्तुबर तक चली यह यात्रा गुरूग्राम के काफी हिस्सों से गुजरी।

इनमें सदर बाजार, सैक्टर-15, सैक्टर-14, स्वतंत्रता सेनानी जिला परिषद भवन, सैक्टर-31, सैक्टर-40, स्वामी मथुरादास पब्ल्कि स्कूल भीमगढ़ खेड़ी, जीएवी स्कूल सैक्टर-5, स्लम केयर फाऊंडेशन धनवापुर, राजकीय माध्यमिक विद्यालय सैक्टर-14, प्रगति आरडल्यूए सैक्टर-17, सैक्टर-17ए मार्केट, सैक्टर-4, रेलवे स्टेशन, सैक्टर-56, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चक्करपुर, सिकन्दरपुर, कुतुब प्लाजा, डीएलएफ शॉपिंग मॉल, सैंट्रल आर्केड, डिफैंस कॉलोनी, गोवर्धन कुंज, रेयान इनकलेव भोंडसी, सैक्टर-22, सैक्टर-23ए, सैक्टर-23, गुरूग्राम ग्रामीण महिला मंडल, कपड़ा थैला बैंक नई बस्ती, टींस ऑफ गॉड, सैक्टर-47, डीएसडी इंस्टीट्यूट झाड़सा, कलर कोड फाऊंडेशन सैक्टर-10, बजघेड़ा, नूरपुर आदि क्षेत्र शामिल हैं। यात्रा में 5000 से अधिक नागरिकों ने अपनी भागीदारी की। अब 25 अक्टुबर को रोहतक में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में नगर निगम गुरूग्राम की तरफ से अमृत कलश भेजा जाएगा तथा बाद में नई दिल्ली के कत्र्तव्य पथ पर आयोजित राष्ट्रीय समारोह में यह कलश शामिल होगा। यहां पर एक अमृत वाटिका विकसित की जा रही है, जिसमें पूरे देश से आए अमृत कलश की मिट्टी डाली जाएगी।