गुरुग्राम: 12 अक्टूबर 2023 – कल दिनांक 11.10.2023 को श्री विकास कुमार अरोड़ा IPS पुलिस आयुक्त, गुरुग्राम की अध्यक्षता में पुलिस आयुक्त कार्यालय के कॉन्फ्रेंस हॉल में ‘ट्रैफिक एंड रोड सेफ्टी रिव्यू’ मीटिंग आयोजित की गई। पुलिस महोदय ने इस मींटिंग में उपस्थित आए श्री विरेन्द्र विज IPS (DCP ट्रैफिक), ट्रैफिक विंग के सभी ACsP, TI, SHsO TPS-1, TPS-2, TPS KMP, आर.एस.ओ. अधिकारी सहित अन्य पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों से यातायात के सुगम व व्यवस्थित संचालन में आने वाली समस्याओं के बारे में बातचीत करते हुए निम्नलिखित आवश्यक आदेश/दिशा-निर्देश दिए:- ट्रैफिक के सुगम व व्यवस्थित संचालन में आने वाली समस्याओं का अध्ययन करने के लिए ड्रोन से हवाई सर्वे किया जाए, जिससे ट्रैफिक जाम होने वाली स्थानों व जाम लगने के सटीक कारणों का पता लगाया जा सके, फिर उनके समाधान के लिए सही निर्णय लेकर यातायात संचालन व्यवस्थित व सुगम किया जा सके। इस मीटिंग की अध्यक्षता करते हुए पुलिस आयुक्त महोदय ने पुलिस कर्मचारी/यातायात पुलिसकर्मियों व हरियाणा कौशल रोजगार कर्मचारियों को अधिक से अधिक सॉफ्ट स्किल की ट्रेनिंग करवाने के आदेश/दिशा-निर्देश दिए। मीटिंग में उपस्थित आए सभी को पुलिस आयुक्त महोदय ने निर्देश देते हुए का कि अगर कहीं पर किसी प्रकार का इंजीनियरिंग डिफेक्ट है, जिसके कारण एक्सीडेंट होते है तो उस बारे में संबंधित एजेंसी/विभाग को नोटिस भेजा जाए। यातायात के सुचारू व सुगम संचालन के हेतु लेफ्ट लेन को खाली रखने में आने वाली समस्याओं का आंकलन करें, तथा उन समस्याओं के लिए GMDA, HUDA, MCG व सम्बन्धित विभाग से पत्राचार करना सुनिश्चित करे, ताकि इन सभी विभागों के अधिकारियों के साथ मीटिंग करके गुरुग्राम की सड़कों को लेफ्ट फ्री कराने में आने वाली समस्याओं के समाधान हेतु सटिक व उचित निर्णय लेकरकर यातायात संचालन को और अधिक प्रभावी, व्यवस्थित व सुगम बनाया जा सके। सड़कों पर होने वाली पार्किंग की समस्या से निजात पाने के लिए HUDA, GMDA व MCG के साथ मिलकर अस्थाई पार्किंग बनाने के निर्देश दिए गए, जिससे रोड पर पार्किंग की समस्या कम हो और यातायात का संचालन भी प्रभावित ना हो। गुरुग्राम में जितने भी ब्लैक स्पॉट है, उन सभी ब्लैक स्पॉट्स को रिमूव करने के उपायों पर चर्चा करते हुए उचित दिशा-निर्देश/आदेश दिए गए। एक्सीडेंट होने के कारण पता लगाकर वहां पर पाई जाने वाली खामियों को दूर करें, जिससे एक्सीडेंट ना हो। पुलिस द्वारा हर सम्भव कार्य किए जाए। मीटिंग में उपस्थित RSO को भी सड़क दुर्घटना व यातायात प्रभावित जगहों का अवलोकन करके अपने सुझाव देने के भी निर्देश दिए गए, ताकि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके और यातायात संचालन प्रभावी ढंग से व्यवस्थित हो सके। पुलिस आयुक्त महोदय ने फेटल-एक्सीडेंट/हिट-एंड-रन के मामलों को ट्रेस करने व आरोपियों को पकड़ने के लिए एक विशेष पुलिस टीम गठित की गई है। इस टीम को पुलिस आयुक्त महोदय द्वारा विशेष आदेश/निर्देश देते हुए कहा है कि सड़क दुर्घटना करके भागने वाले वाहन चालकों की पहचान करके, उन्हें अभियोग में नियमानुसार गिरफ्तार करें व अभियोग में प्रभावी कार्यवाही करें, ताकि पीड़ित को न्याय मिल सके और लापरवाही से वाहन चलाने वाले रोड़ यूजर्स को अच्छी सिख मिल सके। अपनी ड्यूटी का सच्ची निष्ठा, ईमानदारी व समर्पण के साथ निर्वहन करने वाले पुलिस कर्मचारियों/अधिकारियों को भी पुलिस आयुक्त महोदय द्वारा प्रशंसा-पत्र व ईनाम देकर समानित किया। पुलिस जीरो-टॉलरेंस पर कार्य करें, ट्रैफिक विंग सहित किसी पुलिस कार्यशैली में भ्रष्टाचार किसी भी सूरत में बर्दास्त नही किया जाएगा। अतः ईमानदारी से और समर्पण के साथ अपनी ड्यूटी का निर्वहन करें। इस मीटिंग के दौरान पुलिस आयुक्त महोदय ने मीटिंग में उपस्थित सभी पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों को अवगत कराते हुए कहा कि गुरुग्राम में यातायात का सुगम व व्यवस्थित संचालन एक बड़ी समस्या है। अतः पुलिस अपनी ड्यूटी सच्ची निष्ठा, ईमानदारी व समर्पण के साथ निर्वहन करें और सुगम व व्यवस्थित यातायात के संचालन के आने वाली सभी समस्याओं का निदान करने के हर सम्भव व भ्रषक प्रयास करें। Post navigation निगमायुक्त पीसी मीणा ने की अधिकारियों के साथ मासिक समीक्षा बैठक जो कर्मचारी नहीं कर रहे ड्यूटी उन्हें नहीं मिलेगा वेतन : संयुक्त आयुक्त