मुख्यमंत्री ने इसके लिए 755.30 लाख रुपये का प्रशासनिक बजट स्वीकृत किया है चंडीगढ़, 10 अक्टूबर – क्षेत्र में जल आपूर्ति में सुधार के अपने प्रयासों के तहत, हरियाणा सरकार ने कुंडली-मानेसर-पलवल (केएमपी) एक्सप्रेसवे के पास स्थित बादली में जल उपचार संयंत्र (डब्ल्यूटीपी) के विस्तार की एक परियोजना को मंजूरी दे दी है। इस परियोजना की अनुमानित लागत 150 करोड़ रुपये है। इस संयंत्र की क्षमता को 32 (एमएलडी) प्रतिदिन से बढ़ाकर 41 एमएलडी करना है, जिससे फरुखनगर, पटौदी, हेली मंडी, नूंह, गुरुग्राम तथा नूंह जिलों के 28 गांवों को लाभ होगा। मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने इस महत्वपूर्ण पहल को प्रशासनिक मंजूरी दे दी है। इस परियोजना के लिए 15 एकड़ की अधिग्रहित भूमि का पहले ही उपयोग किया जा चुका है, इस परियोजना में अतिरिक्त संरचनाओं के निर्माण के लिए ग्राम पंचायत सैदपुर-मोहम्मदपुर, ब्लॉक फरुखनगर, जिला गुरुग्राम से 12 एकड़ 04 कनाल 04 मरला भूमि का हस्तांतरण शामिल है। इसके लिए ग्राम पंचायत सैदपुर मोहम्मदपुर इस महत्वपूर्ण जलापूर्ति विस्तार परियोजना के लिए भूमि हस्तांतरित करने पर सहमत हो गई है। मुख्यमंत्री ने इसके लिए 755.30 लाख करोड़ रुपये का प्रशासनिक बजट स्वीकृत किया है। इस परियोजना से क्षेत्र के लोगों को बेहतर जल आपूर्ति सुनिश्चित हो पाएगी। Post navigation षड़यंत्र के तहत सरकारी नौकरियों से हरियाणवी युवाओं को वंचित कर रही है बीजेपी-जेजेपी- दीपेंद्र हुड्डा हरियाणा में एमएसएमई पारिस्थितिकी तंत्र होगा और सुदृढ़