गुरुग्राम : 08 अक्टूबर 2023 – दिनांक 07.10.2023 को जी-टाउन शराब के ठेके के मैनेजर ने थाना डीएलएफ फेज-1, गुरुग्राम में एक लिखित शिकायत के माध्यम से बतलाया कि दिनांक 06.10.2023 को इनकी गाड़ी का ड्राईवर गाड़ी में ग्वाल पहाड़ी L-1 से शराब भरकर ब्रिस्टल चौक की दुकान पर आ रहा था तो रास्ते में डीएलएफ फेज-1 में तीन युवकों द्वारा अपने आप को क्राईम ब्रांच का अफसर बता कर इनकी गाड़ी के ड्राईवर से 10 हजार रुपयों की मांग की और कहा कि आगे से अगर यहां से शराब लेकर जानी है तो हर महीने 10 हजार रुपए देने होंगे।

इस शिकायत पर थाना डीएलएफ फेज-1 गुरुग्राम में संबंधित धाराओं के तहत अभियोग अंकित किया गया। निरीक्षक आनंद कुमार, प्रभारी अपराध शाखा सैक्टर-31, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने कार्यवाही करते हुए उपरोक्त अभियोग में अपने आपको क्राईम ब्रांच का अधिकारी बताने वाले 03 आरोपियों को कल दिनांक 07.10.2023 को नजदीक इफ्को चौक, गुरुग्राम से काबू किया गया। आरोपियों की पहचान रोहित निवासी अचरा खुर्द (जींद), अक्षय निवासी गांव मुकलाण (जींद) व राहुल निवासी सिकरोरी जिला भरतपुर (राजस्थान) के रूप में हुई।

पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के कब्जा से वारदात में प्रयोग की गई 01 बाईक भी बरामद की गई है।

आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश करके आगामी कार्यवाही की जाएगी। अभियोग अनुसंधानाधीन है।

error: Content is protected !!