चंडीगढ़, 24-09-2023 – प्रदेशभर के राजकीय महाविद्यालयों में कार्यरत्त शिक्षकों की विभिन्न मांगो को लेकर आज हरियाणा राजकीय महाविद्यालय शिक्षक संघ के एक प्रतिनिधिमंडल ने माननीय उच्चत्तर शिक्षा मंत्री श्री मूलचंद शर्मा से मुलाकात की I संघ प्रवक्ता डॉ. रवि शंकर ने इस तथ्य की पुष्टि करते हुए कहा कि संघ अध्यक्ष डॉ. अमित चौधरी, उपाध्यक्ष प्रो. अरुण कुमार एवं महासचिव डॉ. प्रतिभा चौहान ने आज माननीय उच्चत्तर शिक्षा मंत्री से प्रदेशभर के शिक्षकों की समस्याओं को लेकर वार्ता की I

इस विषय में विस्तार से बताते हुए हरियाणा राजकीय महाविद्यालय शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ. अमित चौधरी ने कहा कि शिक्षकों की जायज मांगे लम्बे अरसे से ठन्डे बस्ते में पड़ी हैं I इसी सन्दर्भ में माननीय उच्चत्तर शिक्षा मंत्री से मुलाकात कर आज उन्हें शिक्षकों की मांगो से पुनः अवगत करवाया गया I उदाहरण के लिए विगत 27 जून 2023 को सेलेक्शन स्केल की स्क्रीनिंग मीटिंग होने के उपरांत भी सेलेक्शन ग्रेड अवार्ड का नोटिफिकेशन अभी भी लंबित होने से लगभग 300 शिक्षक प्रतिक्षारत हैं। इसी प्रकार यूजीसी नोटिफिकेशन 2018 के अनुरूप एम.फिल/ पी.एच.डी इंक्रीमेंट, नोशनल इंक्रीमेंट आदि मामलों पर विगत 15 जुलाई तक विभागीय कमेटी द्वारा रिपोर्ट प्रस्तुत की जानी थी जोकि अभी तक प्रस्तुत नहीं की गई है। इतना ही नहीं सी.ए.एस. प्रमोशन, पे-प्रोटेक्शन आदि मुद्दे भी एक अरसे से लंबित हैं I

संघ ने बहु-प्रतीक्षित ऑनलाइन ट्रान्सफर पोलिसी का मुद्दा उठाते हुए कहा कि विभाग अब तक 6 बार इसका शेड्यूल जारी कर चुका है और मामला अदालत में पहुँच गया है अत: विभाग को संघ के आवश्यक सुझाव मानते हुए इसको लागु करना चाहिये जिस से ज्यादा से ज्यादा शिक्षक लाभान्वित हो सकें I

संघ उपाध्यक्ष श्री अरुण कुमार एवं महासचिव डॉ. प्रतिभा चौहान ने बताया कि उपरोक्त ज्ञापन के अतिरिक्त संघ के डिमांड चार्टर में शामिल मांगो जैसे जैसे पुरानी पैन्शन स्कीम बहाल करने, रिक्तियों को भरने, यू.जी.सी. रैगुलेशनज़ की विसंगतियों को दूर करने , एम फिल-पीएचडी इंक्रीमेंट देने, विभिन्न स्तरों पर तुरंत-त्वरित पदोन्नति करने, यूजीसी के अनुसार रिटायरमेंट आयु पैंसठ वर्ष करने ,कैशलेस मैडिकल स्कीम देने, सरकारी कॉलेजों के शिक्षकों को गैर-शैक्षणिक कामों से मुक्त करने, पदोन्नति में रूरल सर्विस की शर्त हटाने आदि विषयों पर विस्तार से बातचीत हुई और अनेक मुद्दों पर माननीय उच्चत्तर शिक्षा मंत्री द्वारा सकारात्मक प्रतिक्रिया भी दी गई I इतना ही नहीं उन्होंने दूरभाष पर उच्चत्तर शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री आनंद मोहन शरण को शीघ्र ही संघ से मुलाकात करने हेतु भी कहा जिससे शिक्षकों के लंबित मामलों का शीघ्र निपटान हो सके I