हरियाणा सरकार राज्य भर में अपने कर्मचारियों को चार कैशलेस स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करेगी

– अब कर्मचारी सभी जिला अस्पतालों में कैशलेस तरीके से सीटी स्कैन, एमआरआई, डायलिसिस और कैथ लैब की सुविधाओं का उठा सकते हैं लाभ

चंडीगढ़, 19 सितंबर – हरियाणा सरकार ने अपने कर्मचारियों के लिए स्वास्थ्य देखभाल की पहुंच बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए  प्रदेश के सभी जिला अस्पतालों में कैशलेस सेवाएं शुरू करने का निर्णय लिया है, जो पहले से ही सार्वजनिक-निजी भागीदारी (पीपीपी) पहल के माध्यम से राज्य भर में प्रदान की जा रही हैं। इन सेवाओं में सीटी स्कैन, एमआरआई, डायलिसिस और कैथ लैब सुविधाएं जैसी महत्वपूर्ण चिकित्सा प्रक्रियाएं शामिल हैं।

एक सरकारी प्रवक्ता ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि राज्य सरकार ने सभी सिविल सर्जनों और प्रधान चिकित्सा अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है कि संबंधित सेवा प्रदाता राज्य भर में कैशलेस तरीके से राज्य सरकार के कर्मचारियों को इन महत्वपूर्ण चिकित्सा सेवाओं का विस्तार करें। उन्होंने बताया कि सरकार का यह निर्णय राज्य के सरकारी कर्मचारियों को पर्याप्त लाभ प्रदान करेगा, इन चिकित्सा प्रक्रियाओं से जुड़े वित्तीय बोझ को समाप्त करेगा और आवश्यक स्वास्थ्य सेवाओं तक आसान पहुंच को बढ़ावा देगा। इन सेवाओं को कैशलेस बनाकर हरियाणा सरकार ने अपने कर्मचारियों की भलाई को प्राथमिकता दी है और राज्य भर में स्वास्थ्य देखभाल के बुनियादी ढांचे और पहुंच में सुधार के लिए अपनी प्रतिबद्धता को मजबूत किया है।

Previous post

गुरुग्राम के सभी गांवों व शहरी क्षेत्रों में 22 सितंबर से 13 अक्टूबर तक निकाली जाएगी अमृत कलश यात्रा

Next post

हरियाणा एनसीबी की बड़ी कार्रवाई: दो राज्यों का वांछित तस्कर, महिला सहित ट्रेन से गिरफ्तार

You May Have Missed

error: Content is protected !!