14 परियोजनाओं के कार्य आवंटन में करोड़ों रुपये की बचत चंडीगढ़, 13 सितंबर- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल जो वित्त मंत्री भी हैं ने उच्च अधिकार प्राप्त खरीद कमेटी के समक्ष ठेकेदारों के साथ विभागों के प्रभारी मंत्री व प्रशासनिक सचिवों की उपस्थिति में मोलभाव कर आज 14 परियोजनाओं की खरीद व कार्य आवंटन में लगभग 12 करोड़ रुपये की बचत करवाई। उल्लेखनीय है कि पिछले 4 वर्षों से जब से मुख्यमंत्री ने वित्त विभाग का प्रभार संभाला है तबसे वे एल-1 व एल-2 ठेकेदारों को उच्च अधिकार प्राप्त खरीद कमेटी के समक्ष बुलाते हैं और निविदा में दिए गए एल-1 रेट पर मोलभाव कर कम करवाते हैं। आज जिन परियोजनाओं के निविदाओं को कमेटी ने अंतिम रूप दिया है उनमें भिवानी में चरखी दादरी रोड पर लगाए गए मल-जल शोधन सयंत्र के उपचारित पानी को हालुवास, पहलादगढ़, निमड़ीवाली, ढाणा नरसान, अजीतपुरा, गौरीपुर, ढाणा लाडनपुर गांव में सिंचाई उद्देश्यों के लिए उपयोग की 69.91 करोड़ रूपये की परियोजना, पुलिस लाइन करनाल में तीन मंजिली मकानों के निर्माण के 29.91 करोड़ रुपये की, फरीदाबाद व गुरुग्राम में बिजली संप्रेषण लाइन बिछाने की 31.04 करोड़ रुपये की, दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के 33 केवी के सात सब-स्टेशन के निर्माण की 55.8 करोड़ रुपये की परियोजना तथा 110.52 करोड़ रुपये की सब-स्टेशनों के क्षमता बढ़ाने की रतिया में नहरी पानी आधारित जल घर के निर्माण की 48.02 करोड़ रुपये की, महाराजा अग्रसेन हवाई अड्डा हिसार चरण-2 के टैक्सी-ट्रैक के साथ पानी निकासी व अन्य सिविल कार्यों के लोक निर्माण विभाग की 53.25 करोड़ रुपये की तथा अंबाला छावनी में वॉर मेमोरियल में लोक निर्माण विभाग की 147.33 करोड़ रुपये की परियोजनाएं शामिल हैं। इसी प्रकार बैठक में विभागीय अधिकार प्राप्त खरीद कमेटी की जिन परियोजनाओं के लिए निविदाओं को अंतिम रूप दिया गया उनमें सूचना, जन सम्पर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग की 15 लाख वर्ग फुट की वाल पेंटिंग व वाल राइटिंग की परियोजना, महिला व बाल विकास की आंगनबाड़ियों में स्मार्ट फोन देने की तथा पुलिस स्वास्थ्य अध्यापक परिवहन व अन्य विभागों के तीन लाख से अधिक कर्मचारियों को नैतिक शिक्षा की हिपा की कर्मयोगी परियोजना शामिल है। बैठक में परिवहन मंत्री श्री मूलचंद शर्मा, कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री जेपी दलाल, ऊर्जा मंत्री चौधरी रणजीत सिंह, महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती कमलेश ढांडा, श्रम राज्य मंत्री श्री अनूप धानक, गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री टीवीएसएन प्रसाद, वित्त विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री अनुराग रस्तोगी, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री वी उमाशंकर, अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री आनंद मोहन शरण, हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम के प्रबंध निदेशक श्री मोहम्मद शाइन, सूचना, जन सम्पर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग के महानिदेशक डॉ. अमित अग्रवाल व अन्य अधिकारी उपस्थित थे। Post navigation अंत्योदय परिवारों का सहारा बन रही दयालु योजना पिछली सरकार ने प्रदेश पर छोड़ा करोडों रुपये का कर्ज, भाजपा सरकार ने व्यवस्थाओं को सुधारने और दुरुस्त करने का किया कार्य- मुख्यमंत्री