चंडीगढ़ , 8 सितम्बर – हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी द्वारा सैकेण्डरी पूरक परीक्षा सितम्बर/अक्तूबर-2023 की कम्पार्टमेंट, अतिरिक्त विषय, आंशिक व पूर्ण विषय अंक सुधार की परीक्षा हेतु ऑनलाइन आवेदन पत्र आज से बोर्ड की वेबसाइट www.bseh.org.in पर लाईव किये जा रहे हैं।

इस आशय की जानकारी देते हुए बोर्ड प्रवक्ता ने बताया कि जिन परीक्षार्थियों का मार्च व जुलाई-2023 का परीक्षा परिणाम कम्पार्टमेंट रहा है तथा जो परीक्षार्थी अतिरिक्त विषय, आंशिक व पूर्ण विषय अंक सुधार सितम्बर/अक्तूबर-2023 की परीक्षा देना चाहते  हैं वे एकमुश्त आवेदन शुल्क 850 रुपये के साथ 8 सितंबर से 16 सितम्बर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके पश्चात 100 रूपये विलम्ब शुल्क सहित 17 से 20 सितम्बर तक, 300 रुपये विलम्ब शुल्क सहित 21 सितम्बर से 24 सितंबर तक तथा 1000 रुपये विलम्ब शुल्क सहित 25 से 28 सितम्बर, 2023 तक आवेदन कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त जो विद्यालयी परीक्षार्थी केवल मार्च-2023 व जुलाई-2023 परीक्षा के मुख्य परिणाम में पास हैं परन्तु किसी एक अनिवार्य विषय में अनुत्तीर्ण हैं और इस अनुत्तीर्ण विषय की परीक्षा देना चाहते हैं, तो ऐसे परीक्षार्थी भी उक्त तिथियों में Additional Qualified श्रेणी में उपरोक्त तिथियों अनुसार ही ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

उन्होंने आगे बताया कि सैकण्डरी परीक्षा के लिए आवेदन फार्म तथा शुल्क ऑनलाइन ही भरे जाने हैं। आवेदन फार्म व शुल्क जमा करवाने उपरान्त केवल अतिरिक्त विषय के परीक्षार्थी ही आवेदन-पत्र व अन्य दस्तावेजों की हार्ड कॉपी सहायक सचिव (सैकेण्डरी) हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी के नाम भेजेंगे एवं शेष परीक्षार्थी हार्ड कॉपी अपने पास सुरक्षित रखेगें ।

उन्होंने बताया कि निर्धारित तिथि उपरान्त कोई आवेदन फार्म स्वीकार नहीं किया जाएगा। यदि किसी परीक्षार्थी की फीस ऑनलाइन आवेदन करते समय खाते से डबल कट जाती है, तो वह बोर्ड की अधिकारिक वेबसाईट www.bseh.org.in पर उपलब्ध Excess Fee Refund Proforma पूर्ण विवरण सहित भरते हुए ऑनलाइन फार्म भरने की अंतिम तिथि पश्चात 60 दिन के अन्दर-अन्दर बोर्ड कार्यालय में जमा करवाना सुनिश्चित करेंगे।

उन्होंने आगे बताया कि यदि किसी परीक्षार्थी को ऑनलाइन आवेदन से सम्बन्धित किसी प्रकार की तकनीकी कठिनाई आती है, तो बोर्ड की ईमेल [email protected][email protected] एवं हेल्पलाइन नं0 01664-254300 पर समाधान हेतु सम्पर्क कर सकते हैें।