– नशा मुक्त हरियाणा का सपना देखा मुख्यमंत्री ने, मिलकर करें साकार: राजीव जैन- राहगिरी के साथ साईकिल रैली के माध्यम से जन-जन को दिया नशे से दूर रहने का संदेश चंडीगढ़, 3 सितंबर- एक साइकिल यात्रा: नशा मुक्ति के नाम थीम के साथ साईकिल रैली को पुलिस लाइन, सोनीपत से तिरंगा चौक पर पहुंचने पर मुख्य अतिथि के रूप में सांसद श्री रमेश कौशिक ने हरी झंडी दिखाते हुए खरखौदा-सांपला के रास्ते रोहतक के लिए रवाना किया। उन्होंने नशा मुक्ति के खिलाफ एकजुट प्रयासों का आह्वान करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने युवा पीढ़ी को नशे से संरक्षित रखने के लिए विशेष मुहिम चलाई है। हम सबको मुहिम का हिस्सा बनकर नशे को जड़ से खत्म करने का संकल्प लेकर देश-प्रदेश के विकास में सक्रिय योगदान देना चाहिए। साइकिल रैली में संदेशवाहक साइकिल यात्रियों के साथ हजारों की संख्या में पुलिसकर्मियों और विद्यार्थियों तथा आम जनमानस ने हिस्सा लिया। नशा विरोधी नारे लगाते हुए साइकिल यात्रा नगर से गुजरी जिसका लोगों ने हर्षोल्लास के साथ अभिनंदन किया। इस दौरान विधायक श्री मोहनलाल बड़ौली ने कहा कि मुख्यमंत्री ने युवाओं को नशे की लत से दूर रखने के लिए राहगिरी की शुरुआत की, जिसे नियमित रूप से किया जाना चाहिए। राहगिरी से युवाओं को खेल व रचनात्मक गतिविधियों की ओर बढऩे की प्रेरणा मिलती है। अब साईकिल यात्रा के माध्यम से नशा विरोधी अभियान चलाया है। नशा बर्बादी के द्वार खोलता है, जिससे बचाव के लिए जागरूकता जरूरी है। जागरूकता की अलख जगाने में साइकिल यात्रा विशेष भूमिका अदा करेगी। मुख्यमंत्री के पूर्व मीडिया सलाहकार श्री राजीव जैन ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने हरियाणा को नशा मुक्त बनाने का सुंदर सपना देखा है, जिसे साकार करने के लिए मिलकर प्रयास करने होंगे। पड़ोसी राज्य पंजाब से सबक लिया जा सकता है जिसके युवाओं को नशे ने बर्बाद कर रखा है। साइकिल रैली रूपी इस चेतना यात्रा में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेकर हम नशे के खिलाफ संघर्ष को मजबूती प्रदान कर देश-प्रदेश की तरक्की में योगदान दे सकते हैं। कहीं फुटबॉल-हॉकी तो कहीं कुश्ती-बॉक्सिंग: नशा विरोधी साइकिल यात्रा के सम्मान में आयोजित राहगीरी का अद्भुत नजारा देखने को मिला। बच्चे कहीं फुटबॉल-हॉकी खेलते दिखाई दिए तो कहीं कुश्ती-बॉक्सिंग करते हुए। कहीं पर तीरंदाजी-कबड्डी, कहीं पर तायक्वांडो-जूड़ो तो कहीं पर वालीबाल और जिमनास्टिक का प्रदर्शन करते संदेश दे रहे थे कि नशे से दूर रहें। गीत-भजनों के माध्यम से जगाई नशा विरोधी अलख: राहगिरी में साइकिल यात्रा के स्वागत में स्कूली छात्राओं ने गीत-भजनों के माध्यम से नशा विरोधी अलख जगाई। राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मुरथल अड्डा की छात्राओं व शिक्षिका ने नशे के खिलाफ गीतों के माध्यम से आवाज बुलंद की। उन्होंने संदेश दिया कि नशा जीवन को बर्बाद करता है, जिससे हमेशा दूर रहना चाहिए। जगह-जगह हुआ स्वागत, साईकिल रैली में जुड़ता गया काफिला: नशा विरोधी जागरूकता साइकिल रैली का नगर में जगह-जगह स्वागत किया गया। स्वागतकर्ताओं में आम जनमानस ने भी हिस्सा लिया। लोगों ने जोरदार नारे लगाते हुए साइकिल संदेश वाहकों को प्रोत्साहन दिया। इस दौरान अलग-अलग स्थानों पर युवाओं-विद्यार्थियों ने साइकिल पर सवार होकर साइकिल रैली में हिस्सा लिया, जिससे काफिला जुड़ता चला गया। बड़ी संख्या में युवाओं ने साइकिल रैली में हिस्सेदारी की। 13 वर्षीय गौरव साइकिल रैली में हुए शामिल: साइकिल रैली में बुजुर्गों-युवाओं के साथ बच्चों का भी उत्साह उल्लेखनीय रहा। इनमें शिवा शिक्षा सदन के छात्र गौरव का नाम विशेष रूप से शामिल रहा, जो लगातार 100 किलोमीटर तक साइकिल चला चुके हैं। वे भी साइकिल यात्रा का हिस्सा बने और लोगों को नशे के खिलाफ जागरूक करने का प्रयास किया। उनकी भांति नेहा, मानसी, सुमन, रवि, गौरव आदि बच्चे भी रैली में उत्साहपूर्वक शामिल हुए। Post navigation बहुदलीय, बहुलतावादी, विविधता से भरे लोकतांत्रिक देश में वन नेशन-वन इलेक्शन की सोच अव्यवहारिक : विद्रोही साइकिल रैली के सम्मान व नशे के विरोध में सोनीपत में सांस्कृतिक संध्या का हुआ भव्य आयोजन