नैतिकता के आधार पर संदीप सिंह दें इस्तीफा या सीएम मंत्री से मांगे इस्तीफा: कुमारी सैलजा

चंडीगढ़, 26 अगस्त। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव, पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं हरियाणा कांग्रेस की पूर्व प्रदेशाध्यक्ष कुमारी सैलजा ने कहा कि छेड़छाड के मामले में प्रदेश सरकार के मंत्री संदीप सिंह को सरकार अभी तक बचाने के प्रयास में है, उनके खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दायर हो चुकी है ऐसे में संदीप सिंह को नैतिकता के आधार पर स्वयं ही अपने पद से त्यागपत्र दे देना चाहिए या मुख्यमंत्री को चाहिए कि वे मंत्री को पद से हटा दे ऐसा करके सीएम अपनी सरकार के नारे बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का सार्थक कर सकते हैं।

मीडिया को जारी बयान में उन्होंने कहा कि प्रदेश में महिला विरूद्ध अपराधों में तेजी है सरकार अपराधियों पर अंकुश लगाने में नाकाम रही है। अपराधी सरकार के सरंक्षण में बेखौफ घूम रहे हैं। हरियाणा में कानून व्यवस्था का दिवाला पिट चुका है। सरकार के मंत्री पर छेडछाड़ का आरोप लगा है और सरकार उन्हें बचाने में जुटी हुई है। मंत्री पर जूनियर महिला कोच ने छेड़छाड़ का आरोप लगाया था, उनका आरोप है कि जब वे मंत्री के आवास स्थित कार्यालय पर आधिकारिक काम से उनसे मिलने गई तो मंत्री ने उनके साथ छेड़छाड़ की। पुलिस ने इस मामले में कोर्ट में चार्जशीट दायर कर दी है बावजूद मंत्री संदीप सिंह पर सरकार कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। उन्होंने कहा कि नैतिकता के आधार पर संदीप सिंह को अपने पद से त्यागपत्र दे देना चाहिए अगर वे ऐसा नहीं करते है तो मुख्यमंत्री को चाहिए कि वे संदीप को उनके पद से हटाकर अपनी सरकार के नारे बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं को सार्थक करे।

You May Have Missed

error: Content is protected !!