आजाद देश में आजाद विचारों को मिले जगह – जयहिंद नेताओं की धर्म -जाति की राजनीति से मिले देश को आजादी : जयहिंद रौनक शर्मा रोहतक : आज 77 वें आजादी दिवस पर जयहिंद सेना के सुप्रीमो और सामाजिक कार्यकर्ता नवीन जयहिंद रोहतक ने राजीव गाँधी स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे | जयहिंद इस अवसर पर युवाओं से भी मिले और उन्हें देश के शहीद क्रांतिकारियों के बार में पढने के लिए प्रेरित किया | भारत को आजादी दिलवाने वाले मंगल पांडे,रानी लक्ष्मीबाई , तांत्या टोपे, भगत सिंह, चंद्रशेखर आजाद, सुभाषचन्द्र बोस, अशफाक़उल्ला उल्ला खां, खुदीराम बोस, उधम सिंह, मदन लाल धींगरा सहित अनेक क्रांतिकारियों के बारे में युवाओं के साथ चर्चा की | नवीन जहिंद ने कहा कि शहीदों ने इस देश को बलिदान देकर इस देश को आजाद करवाया है | अब इस देश को धर्म -जाति के नाम पर लड़ने वालों की सोच से वालों से आजादी चाहिए | आजाद देश में आजाद विचारों को जगह मिलनी चाहिए | अब देश को बेरोजगारी से, नशे, क्राइम से आजादी की जरूरत है | आज सभी राजनीतिक पार्टियाँ धर्म और जाति के नाम पर समाज को बांटने का काम कर रही है करीब देश के 10 लाख करोड़ इस देश नेताओं के पास है और 80 % लोग भूखमरी से मर रहे है | इस देश को भुखमरी से आजादी की जरूरत है | जिन लोगों ने इस देश को आजाद करवाया उनसे प्रेरणा लेकर लोगों को अपने हक़ की लड़ाई लड़नी चाहिए और आन्दोलन करने चाहिए | उन्होंने इस मौके उन्होंने काफी समय स्कूलों के बच्चों के साथ बिताया | उन्होंने बच्चों के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाये दी | इस मौके पर उन्होंने वहां मौजदू बजुर्गों से भी मिले | इस अवसर पर उन्होंने एक 90 वर्षीय बुजुर्ग माता जी भी उनके लम्बे जीवन का अनुभव साझा किया और उनका आशीर्वाद लिया | Post navigation भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने की नाबालिग के अपहरण और बलात्कार मामले में सख्त कार्रवाई की मांग आत्मनिर्भर हरियाणा और नए भारत के निर्माण का संकल्प लें हरियाणावासी- राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय