गुप्ता बोले : ‘इंडियाज गॉट टेलेंट’ में आर्शिया गोस्वामी ने किया पंचकूला का नाम रोशन। डेड लिफ्ट में 62 किलोग्राम वजन उठाने का भी रिकॉर्ड। वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक चंडीगढ़, 11 अगस्त : हरियाणा विधान सभा के अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने ‘इंडियाज गॉट टेलेंट’ में विश्व रिकॉर्ड तोड़ने वाली 8 साल की आर्शिया गोस्वामी को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि होनहार छात्रा ने पंचकूला का नाम रोशन किया है। आर्शिया गोस्वामी पंचकूला के सेक्टर 29 की रहने वाली हैं तथा वह सेक्टर 26 स्थित ब्राइट स्कूल में पढ़ती है। शुक्रवार को अपने अभिभावकों और भाजपा पंचायती राज प्रकोष्ठ के पंचकूला जिला संयोजक देशराज पोशवाल के साथ विस अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता से मिलने विधान सभा पहुंची। आर्शिया गोस्वामी ने विस अध्यक्ष को बताया कि सोनी टीवी चैनल पर बीते रविवार को प्रसारित ‘इंडियाज गॉट टेलेंट’ शो में उसने मात्र 30 सेकेंड में 17 बार क्लीन एंड जर्क किया है। इससे पहले 30 सेकेंड में 16 बार का विश्व रिकॉर्ड था। वहीं, डेड लिफ्ट में उसने 62 किलोग्राम वजन उठाया। क्लीन एंड जर्क में 32 किलो, स्नैच में 26 किलो, स्कॉट में 47 किलोग्राम तथा बंच प्रेस में 32 वजन उठाया। शो की शूटिंग 5 जुलाई को मुंबई में हुई थी। आर्शिया के पिता अवनीश कुमार गोस्वामी सेक्टर 25 में अपना जिम चलाते तथा उसकी मां हन्नी गोस्वामी गृहणी हैं। Post navigation 61 विधायकों ने पूछे 655 सवाल, विस अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता बोले- मानसून सत्र की तैयारियां पूरी 24 अगस्त को होगा सर्वश्रेष्ठ विधायक का चयन नूंह जिला में इंटरनेट सेवाएं 13 अगस्त तक बढाने के आदेश