डीसी ने आमजन से सर्वे कार्य के लिए घर आने वाले बीएलओ का सहयोग करने का किया आह्वान

गुरुग्राम, 10 अगस्त। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी निशांत कुमार यादव ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 01-01-2024 को आधार तिथि मानकर बीएलओ द्वारा 21 अगस्त मतदाता सूची से सम्बन्धित सर्वे का कार्य घर-घर जाकर किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि सभी बीएलओ द्वारा अपने-2 मतदान केन्द्र से सम्बन्धित वर्तमान मतदाता सूची मे दर्ज प्रत्येक मतदाता के विवरण की जांच पड़ताल की जा रही है। इसके साथ-2 जिस भी परिवार में ऐसे युवा / युवतियां जिनकी आयु 18 वर्ष हो चुकी है। उनकी भी पहचान करके मतदाता सूची में नाम दर्ज करने का कार्य भी किया जा रहा है। ऐसे में सभी नागरिक सर्वे के लिये आपके घर आ रहे बीएलओ का इस कार्य मे पूर्ण सहयोग करें।

उन्होंने कहा कि वर्तमान मतदाता सूची मे दर्ज यदि किसी मतदाता की मृत्यु हो चुकी है, स्थान परिवर्तन कर लिया है या किसी का नाम मतदाता सूची मे डबल दर्ज हो गया है। उन सभी की पूर्ण जानकारी साक्ष्यों सहित अपने बीएलओ को उपलब्ध अवश्य कराएं। डीसी ने आमजन से आह्वान किया कि आगामी चुनावों के मद्देनजर मतदाता सूची की शुद्धि की इस प्रक्रिया में अपना योगदान अवश्य दें।