चंडीगढ़, 2 अगस्त – हरियाणा के मुख्य सचिव श्री संजीव कौशल ने मंडलायुक्त और उपायुक्तों को निर्देश दिए हैं कि राज्य में आयोजित किए जाने वाले सार्वजनिक समारोहों व महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में हरियाणा के पद्म पुरस्कार विजेताओं को विशिष्ट उपस्थिति के लिए निमंत्रण दें। ।

जारी पत्र अनुसार राष्ट्र की असाधारण और उल्लेखनीय सेवाओं के लिए पद्म पुरस्कार दिए जाते हैं। पद्म पुरस्कार विजेताओं की जीवन भर की उपलब्धियाँ और योगदान दूसरों के लिए प्रेरणादायी होते हैं और लोगों के जीवन पर सकारात्मक प्रभाव डालते हैं। सार्वजनिक क्षेत्र में उनके अनुकरणीय कार्यों को पहचानना और सम्मान देना अनिवार्य है। इसलिए राज्य के 71 पद्म पुरस्कार विजेताओं को   निमंत्रण देने के निर्देश जारी किए गए हैं जिससे राज्य में आयोजित विभिन्न सार्वजनिक समारोहों या महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में उनकी सम्मानजनक उपस्थिति दर्ज हो सके। समारोह में उनकी प्रेरणादायक उपस्थिति निस्संदेह दूसरों के लिए प्रेरणा का स्त्रोत होगी और राष्ट्र के लिए उनके असाधारण योगदान को मान्यता प्रदान करेगी।

error: Content is protected !!