कल्पना चावला राजकीय मेडिकल कॉलेज, करनाल में हैं बैचलर ऑफ फिजियोथैरेपी की 30 सीट

चण्डीगढ़, 1 अगस्त- हरियाणा के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री अनिल विज ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा कल्पना चावला राजकीय मेडिकल कॉलेज, करनाल के बैचलर ऑफ फिजियोथैरेपी के छात्रों को पांच हजार रूपये प्रति माह की दर से इंटर्न वजीफा देने की मंजूरी प्रदान की गई है। इस संबंध में मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने एक प्रस्ताव को अपनी स्वीकृति प्रदान की है।

श्री विज ने बताया कि कल्पना चावला राजकीय मेडिकल कॉलेज, करनाल में बैचलर ऑफ फिजियोथैरेपी की कुल 30 सीट है, जिन पर डेढ़ लाख रूपये प्रति माह के अनुसार छह महीने के लिए 9 लाख रूपये खर्च आएगा।

error: Content is protected !!