एडवोकेट स्वर्गीय श्री चौधरी जयपाल सिंह ढिल्लों जनसेवा ट्रस्ट द्वारा दूसरा निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन

1136 लोगों ने नेत्र जांच करवा चश्मे दवाइयांं प्राप्त की
78 मरीजों को मोतियाबिंद के ऑपरेशन के लिए गुरुग्राम इंदिरा गांधी नेत्र अस्पताल के लिए रवाना किया

भारत सारथी/ कौशिक

नारनौल। एडवोकेट स्वर्गीय श्री चौधरी जयपाल सिंह ढिल्लों जनसेवा ट्रस्ट द्वारा दूसरा निशुल्क नेत्र जांच शिविर कैंप सोमवार को गांंव निवाजनगर श्री दुर्गा मंदिर रामलीला ग्राउंड में लगाया गया। इस निशुल्क नेत्र जांच शिविर कैंप में जन सेवा ट्रस्ट के द्वारा निशुल्क चश्मे व दवाइयां वितरण करने के साथ-साथ निशुल्क आंखों के मोतियाबिंद की जांच की गई ।

खबर लिखे जाने तक 1136 लोगों ने नेत्र जांच शिविर कैंप में अपनी आंखों की जांच करवा चश्मे दवाइयांं प्राप्त की । 78 मरीजों को मोतियाबिंद के ऑपरेशन के लिए गुरुग्राम इंदिरा गांधी नेत्र अस्पताल के लिए आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता रविंद्र सिंह मटरू, उनकी धर्मपत्नी दीपशिखा तथा गांंव के सम्मानित जनों द्वारा बस को झंडी दिखाकर रवाना किया।

इस कैंप में गुरुग्राम प्रसिद्ध इंदिरा गांधी नेत्र अस्पताल की आंखों के डॉक्टर विशेषज्ञ व सहयोगी टीम के द्वारा कैंप पहुंचने वाले लोगों की आंखों की जांच बहुत ही अच्छे तरीके से की गई ।

ओबीसी प्रकोष्ठ डिस्टिक सेक्रेट्री जीतू कपिल ने बताया कि अभी कैंप मैं मरीजों की जांच आरंभ है और जिन मरीजों के मोतियाबिंद के मरीजों को चिन्हित किया जाएगा उन मरीजों को गुरुग्राम हॉस्पिटल के लिए आम आदमी पार्टी कार्यकर्ता रविंद्र सिंह मटरू के निवास स्थान ढिल्लो निवास से बुधवार को रवाना कर दिया जाएगा

याद रहे एडवोकेट स्वर्गीय श्री चौधरी जयपाल सिंह ढिल्लों जन सेवा ट्रस्ट के संयोजक आम आदमी पार्टी कार्यकर्ता व समाजसेवी रविंद्र सिंह मटरू ने बताया कि जन सेवा ट्रस्ट द्वारा यह दूसरा निशुल्क नेत्र जांच शिविर है ।

जनसेवा ट्रस्ट के द्वारा पहला नेत्र जांच शिविर गत दिनों गांव सीहमा में बाबा खेता नाथ मंदिर में लगवाया गया था । इस कैंप के अंदर 946 लोगों की ओपीडी वह 46 लोगों के मोतियाबिंद के ऑपरेशन जन सेवा ट्रस्ट के द्वारा निशुल्क किए गए थे । यह संस्था सेवा सद्भाव समर्पण की नीतियों के तहत आमजन की सेवा में पर तैयार रहते हुए लगातार अपने कर्तव्य पथ पर अग्रसर अपने नए कार्यों को जनहित में लेकर आगे बढ़ रही है ।

उन्होंने बताया कि मानवता की सेवा के लिए ग्रामीण व शहरी लोगों के आग्रह पर संस्था अपने आगामी कैंप लेकर लोगों के बीच में आ रही है। इसी क्रम में जन सेवा ट्रस्ट के आगामी कैंप 7 अगस्त नारनौल शहरी क्षेत्र सैनी आश्रम नियर स्टेडियम, 14 अगस्त न्यू लिटिगेंट होल जिला न्यायालय नारनौल व 31 अगस्त को अग्रवाल सभा सिविल हॉस्पिटल के सामने नारनौल में एडवोकेट स्वर्गीय श्री चौधरी जयपाल सिंह ढिल्लों जन सेवा ट्रस्ट के द्वारा निर्धारित किए गए हैं।

श्री मटरू ने क्षेत्रवासियों से निशुल्क नेत्र जांच शिविर कैंप में पहुंचकर निशुल्क नेत्र जांच शिविर कैंप का लाभ उठाएं। इस अवसर पर निवाज नगर के सरपंच रमेश स्वामी, आम आदमी पार्टी जिला महिला प्रधान ज्योति सैनी, किसान सेना अध्यक्ष सुनील यादव, एससी प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष शशिकांत सिहार, नवरत्न शर्मा, जगत सिंह यादव, अनिल शर्मा, अशोक स्वामी, गोविंद नीरपुर, आम आदमी पार्टी नेता रविंद्र सिंह मटरू आम आदमी पार्टी कार्यकर्ता रविंद्र सिंह मटरू के सुपुत्र रोनक सिंह लकी मौके पर मौजूद रहे।

Previous post

खट्टर सरकार के क्लर्कों की तनख्वाह और जिम्मेदारियों से संबंधित तमाम दावे झूठे : अनुराग ढांडा

Next post

बीजेपी-जेजेपी व अन्य दलों को छोड़कर दर्जनभर नेताओं ने सैंकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ ज्वाइन की कांग्रेस

You May Have Missed

error: Content is protected !!