समाज के सम्मान और स्वाभिमान के लिए केस क्या, जेल भी जाने को तैयार हूँ – नवीन जयहिन्द

सरकार के कब्जे से जमीन छुड़वाना सर्वसमाज की जीत है – जयहिन्द

रौनक शर्मा

रोहतक । पिछले वर्ष नवीन जयहिंद ने पहरावर की जमीन पर लगा निगम का बोर्ड, बुलडोजर के साथ उखड़कर उस जमीन सें सरकार का 14 साल पुराना कब्जा छुड़वाया था। जिसके बाद बोर्ड उखड़ने को लेकर जयहिंद पर केस हुआ था, जिसकी पेशी पर आज 28 जुलाई 2023 को नवीन जयहिंद रोहतक कोर्ट पहुंचे।

कोर्ट से बाहर आकर जयहिंद ने बताया कि यह सरकार चाहे कितने भी केस कर ले, चाहे कितनी भी तारीख लगा ले हमे कोई परवाह नही। यह लड़ाई मान–सम्मान व स्वाभिमान की है जो हम सभी 36 बिरादरी के साथ मिलकर जीत चुके है।

जयहिंद ने बताया कि पहरावर की जमीन से निगम का बोर्ड उखाड़ना जरूरी था। क्योंकि समाज को कमजोर मानकर, सरकारों ने उस जमीन पर पिछले 14 वर्षो से जबरदस्ती कब्जा कर रखा था, तो इसलिए यह दिखाना जरूरी था की समाज बौद्दा नही योद्धा है। और अगर सरकार दोबारा उस जमीन पर जबरदस्ती कब्जा करेगी, तो हम फिर से बोर्ड को उखाड़ देंगे।

You May Have Missed

error: Content is protected !!