“अम्बाला छावनी में आई बाढ़ रूपी विपदा में वह उद्योगपत्तियों के साथ हर समय खड़े हैं’’- गृह मंत्री अनिल विज

अंबाला के इंडस्ट्रियल एरिया के उद्योगपतियों की मांग पर जीएसटी रिटर्न फाइल में अतिरिक्त समय प्रदान करने का जल्द समाधान निकाला जाएगा – अनिल विज
‘‘बाढ़ आने की वजह से पूरी इंडस्ट्री एरिया प्रभावित हुआ, दस्तावेज एवं अन्य रिकार्ड खराब हुआ’’

अम्बाला, 26 जुलाई – हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री अनिल विज अंबाला में आई बाढ़ के बाद पैदा हुए हालातों से निपटने के लिए लगातार फील्ड में रहे और बाढ प्रभावितों का लगातार सहयोग करते रहे। आज इसी कडी में उन्होंने अम्बाला छावनी इंडस्ट्री एरिया के उद्योपत्तियों से कहा कि “अम्बाला छावनी में आई बाढ़ रूपी विपदा में वह उद्योगपत्तियों के साथ हर समय खड़े हैं। उन्होंने इंडस्ट्री एरिया के उद्योगपत्तियों की मांग पर जीएसटी रिटर्न फाइल में अतिरिक्त समय प्रदान करने हेतू आश्वासन देते हुए कहा कि इस बारे में जल्द समाधान निकाला जाएगा।

इससे पहले, गृह मंत्री श्री अनिल विज को उद्योगपत्तियों ने अवगत कराया कि बाढ़ आने की वजह से पूरा इंडस्ट्री एरिया काफी प्रभावित हुआ है और उनके दस्तावेज एवं अन्य रिकार्ड खराब हो चुका है। पानी निकासी होने के बाद उद्योग को पुनः पटरी पर लाने के लिए अभी वह प्रयासरत हैं। श्री विज को अवगत कराया गया कि जीएसटी रिटर्न फाइल करने की अंतिम तारीख नजदीक है और यदि वह रिटर्न समय पर फाइल नहीं करते तो उन पर पेनेल्टी लगेगी। उद्योगपतियों ने गृह मंत्री विज से जीएसटी रिटर्न फाइल करने में अतिरिक्त समय प्रदान करने की मांग की है।  

गृह मंत्री ने इंडस्ट्री एरिया में सफाई कराने के निर्देश दिए

उद्योगपतियों से बातचीत के दौरान गृह मंत्री अनिल विज ने इंडस्ट्री एरिया में सीवरेज की सफाई कराने के निर्देश जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों दिए और इंडस्ट्री एरिया में नगर परिषद को सफाई अभियान चलाने के निर्देश भी दिए। श्री विज ने बताया कि इंडस्ट्री एरिया के साथ लगते टांगरी नदी क्षेत्र को जलभराव से मुक्त करने हेतू टांगरी नदी के तल को गहरा किया जाएगा और खोदी हुई मिट्‌टी को साइड में लगाया जाएगा। इसके अलावा, उन्होंने पहले ही टांगरी नदी के दूसरी तरफ पक्का तटबंध बनाने के लिए मुख्यमंत्री को पत्र भी लिखा है।

गृह मंत्री ने इंडस्ट्री एरिया में बाढ़ के समय लगातार किया मुआयना

गौरतलब है कि बाढ़ के दौरान गृह मंत्री अनिल विज ने इंडस्ट्री एरिया में जलभराव की स्थिति का कई बार आकर मुआयना किया था। उन्होंने अधिकारियों को यहां अतिरिक्त पम्प सेट लगाकर पानी निकासी के अलावा फायर ब्रिगेड, पोकलेन मशीन, इंडस्ट्री एरिया के टूटे तटबंध को पुनः पक्का करने के निर्देश दिए थे। श्री विज के प्रयासों की वजह से ही इंडस्ट्री एरिया से पानी निकासी संभव हो सकी थी।

इस मौके पर अम्बाला छावनी एसडीएम एवं नगर परिषद प्रशासक सतेंद्र सिवाच, डीएसपी कैंट आशीष चौधरी, इंडस्ट्री एरिया अम्बाला छावनी के अध्यक्ष दयालचंद गुप्ता, उद्योगपत्ति सुरेश धीमान, आशीष तायल, आलोक सूद, रवि झाम्ब, पुनीत जैन, विनय गुप्ता, कंवलजीत जैन, राजिंद्र धमीजा, पियूष गुप्ता, सुभाष मित्तल, महेश सिंघल, संजीव आहूजा, एएस आनंद, सौरभ अरोड़ा, राकेश गुप्ता, सौरभ नागपाल, एके गुप्ता सहित अन्य मौजूद रहे।

Previous post

कर्मचारियों की हड़ताल कारगिल विजय दिवस पर देशभक्ति कार्यक्रमों से अमर शहीदों के नाम समर्पित रही

Next post

आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सुशील गुप्ता ने वित मंत्री निर्मला सीतारमण को लिखा पत्र

You May Have Missed

error: Content is protected !!