नूंह नगरपरिषद चेयरमैन के साथ मंत्री के गार्डों द्वारा किए गए दुव्र्यवहार की कड़े शब्दों में निंदा की फतेहाबाद। ऑल इंडिया अरोड़ा खत्री पंजाबी कम्युनिटी ने गत दिवस नूंह नगर परिषद के चेयरमैन संजय मनोचा को विकास एवं पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली के सुरक्षा गार्डों द्वारा धक्का-मुक्की करके गिराने व उनके साथ बदसलूकी करने की घटना की कड़े शब्दों में निंदा की है। ऑल इंडिया अरोड़ा खत्री पंजाबी कम्युनिटी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सूर्यवंशी साहिबदयाल वधवा ने कहा कि यदि समाज का एक मौजिज व्यक्ति जो कि नगर परिषद का चेयरमैन भी है, यदि उसके साथ सत्ता के नशे में चूर मंत्री के गार्डों द्वारा लोकतंत्र के चौथे स्तंभ मीडिया के कैमरों की उपस्थिति में भी दुव्र्यवहार किया जा सकता है तो साधारण व्यक्ति जिसके साथ न तो मीडिया और न ही प्रशासन होता है, का तो क्या हश्र होता होगा, यह इस घटना से साफ नजर आ रहा है। ऑल इंडिया अरोड़ा खत्री पंजाबी कम्युनिटी प्रदेश सरकार से मांग करती है कि इस दुव्र्यवहार के लिए दोषी व्यक्ति को तुरंत निलंबित किया जाए और उसके खिलाफ जांच करके कानून सम्मत उसे सजा दी जाए। साहिब दयाल वधवा ने कहा कि चूंकि दोषी प्रदेश की सरकार में विकास एवं पंचायत मंत्री देवेंद्र बबली के सुरक्षा गार्ड है तो इस कृत्य के लिए कहीं न कहीं मंत्री स्वयं भी दोषी हैं तथा उन्होंने भी इस मामले को रफा-दफा करने का प्रयास किया है। ऐसे में मंत्री को भी सार्वजनिक रूप से समाज से माफी मांगनी चाहिए और साथ ही आश्वासन देना चाहिए कि भविष्य में अरोड़ा खत्री पंजाबी समाज के किसी व्यक्ति के साथ ऐसी घटना की पुनरावृत्ति नहीं होगी। Post navigation ₹35400 की सहमति न होने पर गुस्साए कर्मियों ने सीएम का फूंका पुतला सरकार की लिपिक वर्ग में फूट डालने की नीति से कर्मचारी सावधान रहे : शिवकुमार श्योराण