चंडीगढ़, 18 जुलाई- हरियाणा के राज्यपाल ने श्री माता मनसा देवी श्राइन एक्ट 1991 की धारा 4 द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए तत्काल प्रभाव से श्री माता मनसा देवी श्राइन बोर्ड पंचकुला का पुनर्गठन किया। हरियाणा के मुख्यमंत्री इस बोर्ड के अध्यक्ष और शहरी स्थानीय निकाय मंत्री उपाध्यक्ष होंगे। बोर्ड के सदस्यों में मुख्य सचिव व शहरी स्थानीय निकाय विभाग के आयुक्त एवं सचिव होंगे। श्री माता मनसा देवी श्राइन बोर्ड, पंचकूला के उपायुक्त और मुख्य प्रशासक सदस्य सचिव होंगे। इसी प्रकार, गैर सरकारी सदस्यों में हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता, श्रीमती लतिका शर्मा, श्रीमती बंतो कटारिया, पंचकूला के मेयर श्री कुलभूषण गोयल, पंचकुला चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के चेयरमैन श्री अरुण ग्रोवर और श्री हरि चंद गुप्ता हैं। सहयोगी सदस्यों में श्री विशाल सेठ और श्री ईश्वर जिंदल को शामिल किया गया है। Post navigation दो एचसीएस अधिकारियों के तबादले सेवइयां खाने से हुई मौत पर मुख्यमंत्री ने जताया दु:ख, परिवार को 8 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने की घोषणा