चण्डीगढ,15 जुलाई:-हरियाणा रोङवेज कर्मचारी एकता युनियन ने सरकार से मांग की भारी बारिश होने के कारण हुए भूस्खलन व बढ़ते जलस्तर की वजह से मार्ग बन्द होने के कारण मनाली में फंसे चालक-परिचालकों के लिए उचित व्यवस्था का बंदोबस्त करे

युनियन के राज्य प्रधान बलवान सिंह दोदवा,महासचिव संजय गुलाटी, कैशियर अशोक कुमार, आडिटर चन्द्रभान सोलंकी, चेयरमैन गुरदीप सिंह, कानूनी सलाहकार गगनदीप सिंह ढिल्लो,प्रैस प्रवक्ता अनील कुमार व पवन कुमार संहारण ने संयुक्त ब्यान जारी करते हुए बताया कि हिमाचल प्रदेश में हुई भारी तबाही की वजह से मार्ग बन्द होने के कारण कई राज्यों की सरकारी बसें मनाली के अन्दर 9 जुलाई से फंसी हुई हैं जिसमें हरियाणा रोङवेज की चण्डीगढ, यमुनानगर, कुरूक्षेत्र,दिल्ली आदि डिपूओं की बसें भी शामिल हैं। उन बसों पर कार्यरत चालक-परिचालकों के लिए खान-पान व रहने की कोई उचित व्यव्स्था नहीं तथा 5-6 दिनों से लगातार मौत के मुंह में रहकर बसों में ही रहने पर मजबूर हैं। इसी वजह से 3 दिन पहले पीआरटीसी की बस पानी के बहाव में बह चूकी है तथा चालक व परिचालक दोनों की मौत हो चूकी है।

इसलिए युनियन सरकार से मांग करती है कि जब तक मार्ग सुचारू रूप से नहीं खुलते तबतक हिमाचल प्रदेश की सरकार से बात करके हरियाणा रोङवेज की बसों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया जाये तथा उन बसों पर कार्यरत चालक-परि-चालकों के खान-पान व रहने की व्यवस्था का उचित बंदोबस्त किया जाए ताकि कर्मचारी अपने आपको सुरक्षित महसूस कर सके।

error: Content is protected !!