गृह मंत्री ने लोगों को रेस्क्यू करने, उनके रहने एवं भोजन का प्रबंध कराने के दिशा-निर्देश दिए अम्बाला, 10 जुलाई। अम्बाला लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के बीच हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री अनिल विज ने सोमवार टांगरी नदी एवं उसके आसपास स्थित कालोनियों में जायजा लिया। इस दौरान मौके पर मौजूद प्रशासनिक अधिकारियों को उन्होंने जलभराव की स्थिति से निपटने के लिए दिशा-निर्देश दिए। श्री विज ने टांगरी नदी के आसपास स्थित अमन नगर, प्रीत नगर, न्यू लक्की नगर, अजीत नगर, विजय नगर, गोल्डन पार्क, बब्याल, रामगढ़ माजरा एवं अन्य कालोनियों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों को टांगरी नदी के आसपास बसे लोगों को सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाने के दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि नदी के आसपास बसे लोगों को सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाया जाए। इसके अलावा रेस्क्यू किए गए लोगों के रहने और उनके लिए भोजन का प्रबंध करने के दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने लोगों को रेस्क्यू करने एवं उन्हें भोजन उपलब्ध कराने के लिए अलग-अलग टीमें बनाने के भी निर्देश दिए। इस दौरान मौके पर कैंट एसडीएम सतेंद्र सिवाच सहित नगर परिषद के अधिकारी मौजूद रहे। Post navigation भारी बारिश के बावजूद नालों की समय पर सफाई होने के कारण निकला पानी : गृह मंत्री अनिल विज दिनभर एक्शन मोड में गृह मंत्री अनिल विज, सुबह से देर सांय तक अलग-अलग क्षेत्रों में जायजा लिया