निजी स्कूल यूनियन का ऐलान- स्थाई मान्यता के बाद दोबारा मान्यता के लिए ऑनलाइन आवेदन करने का क्या औचित्य – चंद्र सेन शर्मा बंटी शर्मा फरीदाबाद – ‘बल्लभगढ़ प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन’ के अध्यक्ष चन्द्र सेैन शर्मा जी के नेतृत्व में फरीदाबाद के लगभग 145 प्राइवेट स्कूल संचालकों ने आज हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर जी के नाम एक ज्ञापन कैबिनेट मंत्री श्री मूलचंद शर्मा जी के कार्यालय सेक्टर 8 पर पहुंचकर सौंपा, निजी स्कूलों ने सरकार व शिक्षा निदेशालय के उस पत्र का घोर विरोध किया और मांग की गई है कि सरकार ने 10 वर्ष पुराने स्थाई मान्यता प्राप्त स्कूलों को दोबारा से फार्म भर के मान्यता प्राप्त करने को कहा है – जिसका फरीदाबाद सहित पूरे हरियाणा प्रदेश में विरोध हो रहा है- बल्लभगढ़ प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष चंद्र सेन शर्मा ने कहा की कोई भी निजी स्कूल संचालक दोबारा फार्म 2 के लिए ऑनलाइन आवेदन नहीं करेगा ,जब स्कूल स्थाई मान्यता प्राप्त है ,हर वर्ष शिक्षा बोर्ड से बच्चे परीक्षा दे रहे हैं, स्कूल अच्छा रिजल्ट दे रहे हैं तो सरकार को स्थाई मान्यता प्राप्त स्कूलों को परेशान नहीं करना चाहिए। एक दूसरी अन्य मांग में मंत्री जी से अस्थाई मान्यता वाले स्कूलों को एकमुश्त- एक कलम से स्थाई मान्यता प्रदान करने की अपील भी की गई है । कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा जी ने मांगपत्र लेते हुए कहा कि जल्दी ही वे मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री से बात करके आपकी दोनों मांगों को रखेंगे और उन्हें पूरा कराएंगे। मंत्री मूलचंद शर्मा जी के सकारात्मक रुख का एसोसिएशन स्वागत करती है । इस अवसर पर प्रमुख स्कूल संचालकों में चन्द्र सेैन शर्मा, सतीश शर्मा, भरत शर्मा ,नंदराम पाहिल, आर.के. शर्मा ,जे.पी. अग्रवाल , सूर्य प्रताप, वाई. के. महेश्वरी, दयाचंद शर्मा, अवतार सिंह, ओ.पी. धनखड़, विष्णु, बलराम, डॉ• रामप्रकाश ,रमेश पाल, नरेश गुप्ता, चंदन शर्मा, गुरुदत्त शर्मा, प्रदीप नागर, ओम प्रकाश, राज कुमार गुप्ता , आर. एस. मावी , राजू शर्मा ,डालचंद शर्मा, राजेश चांदना, सुंदरलाल, उधम सिंह, ओम दत्त , राजेश शर्मा, कमल शर्मा, लक्ष्मण, वी.पी. गोयल, बलवीर, राहुल, महेंद्र प्रकाश आदि अनेक स्कूल संचालक उपस्थित रहे। Post navigation हार्डवेयर-प्याली पेरिफैरी रोड घोटाले में भाजपा सरकार भष्ट्र अधिकारियों ओर नेताओ को बचाने का काम कर रही है- विधायक नीरज शर्मा एनआईटी विधानसभा के गांवो में लम्बित कार्यो को जल्द किया जाए शुरू- विधायक नीरज शर्मा