गुरुग्राम, 07 जुलाई। नगर निगम मानेसर के पूर्व आयुक्त व वर्तमान में रेवाड़ी के डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने अपनी बेटी का दाखिला गुरुग्राम के झाड़सा स्थित आंगनबाड़ी केंद्र के प्ले वे स्कूल में कराकर अन्य लोगों के लिए एक मिसाल कायम की है। डीसी रजा की इस पहल की हर तरफ सराहना हो रही है। महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी नेहा दहिया ने बताया कि वर्तमान समय में जब अधिकतर अभिभावक अपने बच्चों का एडमिशन किसी बड़े प्ले स्कूल में कराते हैं। ऐसे समय में रेवाड़ी के डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने अपनी बेटी का एडमिशन सरकारी आंगनवाड़ी केंद्र में कराकर एक सराहनीय पहल की है। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को रेवाड़ी के डीसी मोहम्मद इमरान रजा की धर्मपत्नी डॉ सदफ माजिद ने जिला की झाड़सा स्थित आंगनवाड़ी केंद्र में आकर प्ले वे स्कूल में अपनी बेटी का एडमिशन कराया ताकि वो यहां बाकी बच्चों के साथ घुले-मिले, पढ़े-लिखे, खेले-कूदे और आगे बढ़े। उन्होंने बताया कि श्रीमती माजिद ने इस दौरान आंगनवाड़ी केंद्र के स्टाफ से केंद्र की कार्यशैली के बारे में विस्तार से जाना। नेहा दहिया ने कहा कि उनकी इस पहल से न केवल आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों की संख्या में इजाफा होगा, बल्कि यह उन लोगों के लिए सीख होगी जो सरकारी स्कूलों व आंगनबाड़ी को कम आंकते हैं। इस अवसर पर आंगनवाड़ी केंद्र की वर्कर आशा सहित प्ले वे स्कूल का अन्य स्टाफ उपस्थित रहा। Post navigation आरडब्ल्यूए व एनजीओ के साथ मिल चलाएंगे पौधारोपण अभियान: नवीन गोयल अब दूसरा बच्चा लडक़ा होने पर भी कामगार महिला को मिलेंगे पांच हजार रूपए : डीसी