गुरुग्राम: 03 जुलाई 2023 – अवैध हथियार रखने वालों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए गुरुग्राम पुलिस ने कल दिनांक 02.07.2023 को अलग-अलग स्थानों से 06 युवकों को अवैध हथियारों के साथ काबू किया, जिनकी पहचान सुमित, अर्पित, प्रमोद, आकाश, सुधीर व रोहित उर्फ जेलदार के रूप में हुई। आरोपी सुमित को अपराध शाखा फरूखनगर गुरुग्राम की पुलिस टीम ने गांव खोङ बस स्टैंड के पास से 01 अवैध पिस्टल व 01 जिन्दा कारतूस के साथ, एक कार में सवार आरोपी अर्पित व प्रमोद को दौलताबाद चौक के पास से 01 पिस्टल व 02 जिंदा कारतूस के साथ, आकाश व सुधीर को बजघेडा चौक के पास से 01 देशी कट्टा व 02 जिंदा कारतूस के साथ अपराध शाखा पालम विहार की टीम द्वारा तथा रोहित उर्फ जेलदार को अपराध शाखा मानेसर की टीम द्वारा 01 अवैध पिस्टल व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया। आरोपी रोहित द्वारा पंचगांव के पास एक युवक को अवैध रूप से हथियार मुहैया कराने पर पहले से थाना मानेसर में अंकित अभियोग में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस पूछताछ में आरोपी प्रमोद पर रेवाड़ी में मारपीट व छीनाझपटी की 01 वारदात तथा आरोपी अर्पित, आकाश व सुधीर पर रेवाड़ी में जबरन वसूली, आर्म्स एक्ट, मारपीट व छीनाझपटी की 02 वारदातों को अंजाम देने का खुलासा हुआ है। पुलिस टीमों द्वारा उपरोक्त अरोपियों के कब्जा से कुल 03 पिस्टल, 05 जिन्दा कारतूस व 01 कार बरामद होने पर आरोपियों के खिलाफ सम्बन्धित थानों में शस्त्र अधिनियम के तहत अभियोग अंकित किए गए हैं। सभी अभियोग अनुसंधानाधीन है। Post navigation कामधेनु गोशाला में धूमधाम से मनाया गया गोमाता का जन्मदिन यातायात नियमों की अवहेलना करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध गुरुग्राम पुलिस सख्ती से उठा रही कदम