मोरनी की पहाड़ियों में जयहिन्द सेना लीडर शिप ट्रैनिंग कैम्प हुआ शुरू

रौनक शर्मा

रोहतक/पंचकूला- जय हिंद सेना के लीडरशिप ट्रेनिंग कैंप की शुरुआत जयहिन्द सेना के सैनिकों के साथ ज्योति प्रज्वलित कर जयहिन्द सेना लीडरशिप ट्रेनिंग कैंप की शुरुआत जय हिंद ने ट्रेनिंग कैंप में आये जयहिन्द सेना के सैनिकों की ट्रेनिंग मोरनी की पहाड़ियों पर ट्रैकिंग करा कर शुरू करी

जयहिन्द सेना लीडरशिप ट्रेनिंग का मुख्य उद्देश्य एक ऐसी टीम तैयार करना है जो अपने अपने क्षेत्र में जो जो समस्याएं हैं उनको प्रशासन के समान उठाएं और अपने एमएलए एमपी व अन्य प्रशासनिक अधिकारियों से समस्याओं के बारे में सवाल पूछ सके वह अवगत कराएं,

नवींन जय हिंद ने बताया आज के समय में मुख्य समस्याएं हैं जो कि लोग प्रशासन के सामने अपने मुद्दे व समस्याएं उठाने से डरते हैं इसलिए जय हिंद सेना लीडरशिप ट्रेनिंग कैंप का उद्देश्य लोगों के अंदर से यह डर निकालना है ताकि लोग अपने हक की आवाज उठा सके और लोगों पर हो रहे अन्याय के खिलाफ सरकार से लड़ सके जिसमें जय हिंद ने जय हिंद सेना कैंप में आए सैनिकों को बताया की अपने हक की आवाज सड़क से लेकर सोशल मीडिया कैसे आवाज उठाई सकती है उसकी जानकारी दी गयी

जय हिंद ने बताया जय हिंद सेना लीडरशिप ट्रेनिंग कैंप में आए एक एक सैनिक एक एक हज़ार के बराबर है

जयहिन्द ने उन महान बलिदानियों को याद करते हुए जयहिन्द सेना के सैनिकों को उनका इतिहास बताया किस तरह महान बलिदानी ने बिना अपने प्राणों की चिंता ना कर लोगो के लिए हक की आवाज उठाई और शहीद हो गए,

नवींन जयहिंद ने निराशा जताते हुए कहा की देश के वीर शहीदों ने देश के मान सम्मान के लिए ही बलिदानी दिया था लेकिन आज युवा विचलित हो चुका हैं नवींन जयहिंद ने कहा कि वे नही चाहते हैं कि जिन क्रांतिकारियों ने देश के लिए जान दी आज फिर उन्हीं लोगों पर अन्याय हो रहा है जिसे वे सहन नही करेगे

Previous post

गुरुग्राम में बम धमाका होने की झूठी सूचना देने वाला आरोपी गिरफ्तार

Next post

मुख्यमंत्री ने की घोषणा, अनियमित कॉलोनियों को नियमित करने के लिए अब रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन की शर्त की नहीं होगी जरूरत

You May Have Missed

error: Content is protected !!