-निजी कंपनियों में लगाए गए रक्त दान शिविर

गुरुग्राम। जिला उपायुक्त निशांत कुमार यादव और अतिरिक्त उपायुक्त हितेश कुमार मीणा के दिशा-निर्देशन में सचिव विकास कुमार के मार्गदर्शन में जिला रेड क्रॉस सोसायटी द्वारा फैशन इंडस्ट्री सेक्टर-37 में रक्त दान शिविर लगाया गया। इस शिविर का संचालन रोहिताश शर्मा ने किया। 

इस शिविर में सिविल हॉस्पिटल ब्लड बैंक की टीम ने रक्त एकत्रित किया। शिविर में कुल 31 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ, जिनमें से 10 लोग प्रथम बार के रक्त दाता रहे। एक ने 31वीं बार रक्तदान किया। जिला रेड क्रॉस टीम से टीबी प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर रोहिताश शर्मा ने कैंप का संचालन किया। इसी तरह सुरूगा इंडिया प्रा. लि. कंपनी में भी रक्त दान शिविर लगाया गया। इस शिविर का संचालन अतुल कुमार पराशर ने किया। अतुल कुमार ने बताया कि इस शिविर में कम्पनी से लिजू, विनोद वर्मा, वैभव गर्ग आदि ने विशेष योगदान दिया।

रेड क्रॉस सचिव विकास कुमार ने कहा कि रक्त की कमी को पूरा करने में सभी का सहयोग अपेक्षित है। रक्त की लगातार जरूरत रहती है। अस्पताल में रक्त की कमी ना रहे, इसलिए रेड क्रॉस सोसायटी सामाजिक दायित्व को निभाते हुए लगातार रक्त दान शिविर लगा रही है। उन्होंने कहा कि भविष्य में एक दिन में दो-दो रक्त दान शिविर लगाए जाएंगे, ताकि अधिक से अधिक रक्त एकत्रित करके अस्पतालों, ब्लड बैंक में रिजर्व किया जा सके। शिविरों में जिला प्रशिक्षण अधिकारी ईशांक कौशिक, लैक्चरार विक्रम भटनागर, कविता सरकार, अजय कुमार, जयभगवान, डा. विनय दहिया, अनंता कुमार साहा टैक्नीकल सुपरवाइजर, तनु कुमारी नर्सिंग अधिकारी, गौरव मित्तल काउंसलर, सुनील हेल्पर आदि का सहयोग मिला। 

फैशन इंडस्ट्रीज के सातों प्लांट में नियुक्त होंगे टीबी काउंसलर

टीबी प्रोजेक्ट के तहत फैशन इंडस्ट्रीज की एचआर टीम के साथ मीटिंग की गई। इस दौरान इंडस्ट्री के गुरुग्राम में स्थित सातों प्लांट पर एक-एक टीबी काउंसलर नियुक्त करने पर सहमति बनी। हर प्लांट में हर कर्मचारी को टीबी के बारे में जागरुक किया जाना है। जिला टीबी कॉर्डिनेटर रोहिताश शर्मा ने एचआर टीम को टीबी से संबंधित सभी जानकारी उपलब्ध करवाई। सातों प्लांट में बनाए जाने वाले काउंसलर इन जानकारियों को कर्मचारियों तक पहुंचाएंगे। उन्हें जागरुक करेंगे। रोहिताश शर्मा ने कहा कि हर संस्थान को इस तरह की व्यवस्था करनी चाहिए, ताकि कर्मचारियों को टीबी जैसी बीमारी से बचाया जा सके।

error: Content is protected !!