गुरुग्राम, 19 जून। छात्रों के कौशल को बढ़ाने, उद्योग कनेक्शन बनाने और व्यावहारिक ज्ञान प्राप्त करने के लिए एसजीटी विश्वविद्यालय के विद्यार्थी अब NHAI में इंटर्नशिप करेंगे। फैकल्टी ऑफ इंजीनियरिंग के विद्यार्थी राहुल और सुमित का चयन NHAI में इंटर्नशिप के लिए हुआ है। अब इन दोनों विद्यार्थियों को NHAI से परियोजना प्रबंधन, साइट विजिट, अनुसंधान और विश्लेषण, नीति और योजना, अंतर्विभागीय सहयोग आदि सीखने का मौका मिलेगा। फैकल्टी ऑफ इंजीनियरिंग के डीन डॉ विवेक श्रीवास्तव ने कहा कि इंजीनियरिंग करने के बाद कोई भी व्यक्ति बिग डेटा एनालिस्ट, डेटा साइंटिस्ट, सॉफ्टवेयर डेवलपर, एआई इंजीनियर, एमएल इंजीनियर, डेटाबेस एडमिनिस्ट्रेटर, साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट, प्रोजेक्ट मैनेजर, वेब डेवलपर, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियर, इलेक्ट्रिकल इंजीनियर, एयरोस्पेस इंजीनियरिंग, ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग में अपना भविष्य बना सकता है। उन्होंने कहा कि इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी संकाय के छात्रों को भारत में टीसीएस, बेंटले सॉफ्टवेयर, हीरो मोटोकॉर्प, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, मारुति सुजुकी, पैनासोनिक, डेलोइट, बीएसएनएल, एचपीसीएल, आदि जैसी बड़ी कंपनियों के साथ नियुक्त किया जाता है। विश्वविद्यालय में भर्ती के लिए समय समय पर विभिन्न विभागों के कैंपस प्लेसमेंट प्रोग्राम भी नियमित रूप से आयोजित किए जाते हैं ताकि विद्यार्थियों का चहुमुखी विकास हो और हर तकनीकी बदलाव के बारे में समय समय पर जानकारी मिलती रहे। अपनी इंटर्नशिप के बारे में राहुल और सुमित ने बताया कि एसजीटी यूनिवर्सिटी द्वारा हर साल विद्यार्थियों को इंटर्नशिप के लिए भेजा जाता है। उन्होंने कहा कि अलग अलग इंडस्ट्री के साथ अच्छे संबंध होने के चलते ज्यादातर विद्यार्थियों की इंटर्नशिप सरकारी विभागों में आसानी से मिल जाती है। Post navigation ई-अधिगम समर चैलेंज हीरो कंपीटिशन के तहत सुंदरम ने पाया जिले भर में प्रथम स्थान निगमायुक्त पीसी मीणा ने अधीनस्थ अधिकारियों को डेलीगेट की शक्तियां