चंडीगढ़, 18 जून। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को लोह पुरूष कहकर संबोधित किया। उन्होंने कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह के नेतृत्व का देश कायल है। सीएम ने गृहमंत्री से सिरसा और हरियाणा की जानकारी दी और कहा कि यह निराला जिला है और यहां धार्मिक संस्कारों से ओत प्रोत लोग हैं। मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर सिरसा में आयोजित गौरवशाली भारत रैली में सीएम ने अमित शाह को भरोसा दिया कि हरियाणा दस के दस कमल खिलाकर मोदी की झोली में डालेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि मोदी सरकार के 9 साल में बहुत बड़ा बदलाव आया है। यह एक ऐसा युग है जिसमें गरीबों के भले के लिए अनेको योजनाएं बनाई गई हैं। लोगों को बिना भेदभाव के आगे बढ़ने का मौका मिल रहा है। सीएम ने अमित शाह से मुखातिब होते हुए कहा कि आपने सदा हरियाणा के खिलाड़ियों, जवानों, किसानों का हौंसला बढ़ाया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि मोदी सरकार के 9 सालों में राष्ट्र भक्ति और अखंडता की भावना बनी है। विश्व के अंदर भारत का नाम हुआ है और भारत विश्व गुरू बनने के निकट है। सीएम ने केंद्रीय गृहमंत्री को आश्वस्त करते हुएकहा कि हरियाणा ने केंद्र की जितनी भी योजनाएं थी उनको आगे बढ़ाने का काम किया है। हमने 9 सालों में भ्रष्टाचार को समाप्त कर जनता को राहत दी है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था ‘‘ना खाउंगा और ना ही खाने दूंगा’’ इसी तर्ज पर हरियाणा सरकार ने काम कर भ्रष्टाचार की कमर तोड़ी है। अंत्योदय की भावन से हमारी सरकार ने परिवार पहचान पत्र बनाया ताकि हर गरीब आदमी को उसका हक मिल सके। हरियाणा की सरकार मोदी सरकार के साथ कदम से कदम मिलाकर चल रही है। Post navigation धारा-370 समाप्त कर मोदी सरकार ने हरियाणा के जवानों का सपना साकार किया: ओम प्रकाश धनखड़ भाजपा-संघ की नजरों में भी राहुल गांधी ही नरेन्द्र मोदी का विकल्प है : विद्रोही