– मानेसर कंपनी में रक्त दान शिविर में 64 यूनिट हुआ रक्त दान गुरुग्राम। जिला रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा रोसेनबर्गर इंटरकनेक्ट इंडिया प्रा. लि. कंपनी के सहयोग से आईएमटी मानेसर में जिला उपायुक्त निशांत कुमार यादव एवं अतिरिक्त उपायुक्त हितेश कुमार मीणा के दिशा निर्देशन तथा रेडक्रॉस सोसायटी गुरुग्राम सचिव विकास कुमार के मार्गदर्शन में रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 64 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। रेड क्रॉस की टीम में अतुल कुमार पराशर कैंप के आयोजक रहे। शिविर में कविता सरकार, आशीष, अजय सेवादार ने भी सहयोग किया। रक्तदान को लेकर रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव विकास कुमार ने कहा कि रक्त दान के लिए हम सभी को सदैव सक्रिय रहना चाहिए। जिला में रक्त दाताओं की एक मजबूत टीम हर समय पर रक्त दान के लिए तैयार रहे। हमें हर तीन महीने में रक्त दान करके अपने जीवन में इस सामाजिक कार्य को आगे बढ़ाना चाहिए। उन्होंने आगे बताया कि रक्त की पूर्ति हेतु रेडक्रॉस द्वारा दिन-प्रतिदिन रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस शिविर में संत भगत सिंह जी महाराज चैरिटेबल अस्पताल फरीदाबाद ब्लड बैंक की टीम में डा. गीता, सोनिया, कविता, चंचल, दिनेश, निकी, भूपेंद्र, बदन सिंह ने चिकित्सा सेवाएं दीं। Post navigation केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत ने महासंपर्क अभियान के तहत सोहना में व्यापारी सम्मेलन को किया संबोधित हरियाणा सरकार और हरियाणा भाजपा के लिए परीक्षा होंगी रैलियां