आषाढ़ मास के कृष्ण पक्ष की योगिनी एकादशी पर हुई भजन संध्या। जरूरतमंद कन्याओं की हरसंभव सहायता करता है गोविंदानंद आश्रम। वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक पिहोवा : श्री गोविंदानंद आश्रम शिवपुरी मार्ग पिहोवा में सक्रांति के शुभ अवसर पर हर मास की तरह इस मास भी भजन संध्या का आयोजन किया गया । इस भजन संध्या में महिला संकीर्तन मंडल के गायकों ने भजनों की लड़ी पीरों कर भक्तों को नाचने पर मजबूर कर दिया। भजन संध्या के समापन पर एक विशाल फलाहार भंडारा किया गया जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण कर संतों का आशीर्वाद लिया। विशेष तौर पर पधारे भारत साधुसमाज के प्रदेशाध्यक्ष महंत बंसीपुरी जी महाराज ने बताया की सक्रांति के इस अवसर पर की गई पूजा से जन्म जन्मांतरों के पाप नष्ट हो जाते हैं और मन से मांगी गई मनोकामना पूर्ण होती है। इस अवसर पर उपस्थित महंत बंशी पुरी जी, महंत सर्वेश्वरी गिरि, स्वामी चमन गिरी, स्वामी खटवांग पुरी, संकल्प फाउंडेशन पिहोवा सुशील गुप्ता, औषण अत्रि, राजेश गर्ग, निवेश सिंगला, सर्विंदर सेतिया, प्रिंस गर्ग , विकास बत्रा, साहिल मित्तल, सुभम गुप्ता, प्रधान बारूराम बंसल आदि सैकड़ों श्रद्धालु महिला मंडल इत्यादि मौजूद रहे। सभी श्रद्धालुओं ने महंत बंशी पुरी जी महाराज एवं आश्रम की महंत सर्वेश्वरी गिरि जी महाराज से आशीर्वाद प्राप्त किया। सक्रांति की भजन संध्या में कीर्तन करती महिला मंडल और श्रद्धालु गण । Post navigation हरियाणा सरकार ने मानीं किसानों की मांगें, धरना खत्म,30 घंटे बाद बहाल हुआ दिल्ली-चंडीगढ़ हाईवे खान-पान में बदलाव व योग की मदद से थायराइड को किया जा सकता है नियंत्रितः डॉ. अनेजा