एस्कॉर्ट सर्विस देनें के नाम पर ठगी करनें वालें 5 साइबर क्रिमनल गिरफ्तार। एस्कॉर्ट सेवाएं उपलब्ध कराने के नाम पर ठगी करने वाले पांच ठग उदयपुर राजस्थान से गिरफ्तार। एस्कॉर्ट सेवाएं उपलब्ध कराने के नाम पर करीब 100 लोगो के साथ कर चुके है ठगी। वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक पंचकूला 14 जून : पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि आज बुधवार पुलिस उपायुक्त कानून व्यवस्था निकिता खट्टर नें प्रैंस कान्फ्रैंस के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया कि साइबर थाना प्रभारी सोमबीर सिंह ढाका व उसकी टीम को साइबर क्रिमनलो को गिरफ्तार करनें में सफलता हासिल की है पुलिस उपायुक्त नें बताया कि साइबर थाना की टीम नें उदयपुर राजस्थान में रेड करते हुए 5 आरोपियो को गिरफ्तार किया है जो आरोपी एस्कॉर्ट सर्विस देनें के नाम पर लोगो के साथ ठगी को अन्जाम देते है जो करीब 100 लोगो के साथ ठगी को अन्जाम दे चुके है जिन आरोपियो की पहचान राजेन्द्र पतिदार पुत्र कमल जी पतिदार उम्र 27 साल, मनीष पटिदार पुत्र ताजेंग पटिदार उम्र 23 साल, मोहन लाल अहारी पुत्र हेमराज अहारी उम्र 24 साल, दिलिप पटिदार पुत्र दुलजी पटिदार उम्र 19 साल तथा राहूल ननोमा पुत्र पुत्र मोहन लाल उम्र 19 साल सभी वासियान गांव गलियाणा जिला डूंगरपुर राजस्थान के रहनें वाले है जो उदयपुर राजस्थान में किराये पर मकान लेकर लोगो के साथ ठगी को अन्जाम देते थे जिन आरोपियो के पास से कुल 24 मोबाइल व 5 एटीएम कार्ड बरामद किए गये है आरोपियो को अदालत में पेश करके 4 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया ताकि आरोपियो वसूली राशि को बरामद किया जा सके औऱ अन्य इस प्रकार की वारदातों का खुलासा किया जा सके । पुलिस उपायुक्त नें बताया कि उपरोक्त आरोपियो नें पंचकूला में पीडित के साथ वारदात को अन्जाम देकर 1.18 लाख रुपये की ठगी को अन्जाम दिया था जो साइबर थाना पंचकूला में शिकायतकर्ता नें दिनांक 09.05.2023 को शिकायत दर्ज करवाई कि वह अपने काम के सिलसिले में घर से बाहर गया हुआ था जो घर पर उसका नाबालिक बेटा था जो कि घर पर इन्टरनेट पर काम कर रहा था जिसको एक लिंक प्राप्त हुआ जिस लिंक पर क्लिक करते ही व्टसअप के माध्यम से आरोपियो नें लडकियो की फोटो भेजी फिर जबरदस्ती 500 रुपये ट्रांसफर करवा लिये फिर उसके बाद दबाव बनाकर होटल की बुंकिग हेतु 5000/- रुपये ठग लिए इसके बाद आरोपियो नें पीडित नाबालिक लडके पर लडकी की प्राईवेसी तथा ब्लड इन्फैक्शन इत्यादि का दबाव बनाकर लडकी के नाम पर क्य आर कोड बेजकर अलग अलग मात्रा में करीब 1 लाख 18 हजार 500 रुपये की राशि ठग ली जिस बारे साइबर थाना में प्राप्त शिकायत पर भा.द.स. की धारा 406, 420, 384,120 – बी के तहत मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में आगामी जांच कार्रवाई करते हुए कल दिनांक 13.06.2023 को उदयपुर राजस्थान में रेड करके 5 साइबर क्रिमनलो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो को पेश अदालत पुलिस 4 दिन पुलिस रिमांड पर लिया गया ताकि आऱोपियो से ठगी गई राशि को बरामद किया जा सके औऱ अन्य मामलों का खुलासा किया जा सके। Post navigation योनेक्स सनराइज द्वितीय अश्वनी गुप्ता मेमोरियल सब जूनियर बैडमिंटन रैंकिंग टूर्नामेंट का भव्य आगाज बीजेपी के पूर्व जिला महामंत्री गुरचरण सिंह आम आदमी पार्टी में शामिल