आयोग के पदाधिकारियों ने मुख्य सचिव से की मुलाकात

चंडीगढ़, 12  जून – हरियाणा के मुख्य सचिव श्री संजीव कौशल ने कहा कि राज्य सरकार अंत्योदय की भावना से कार्य कर रही है। स्वयं सहायता समूह व उद्यमिता योजना जैसी नीतियों से गरीबों को आत्मनिर्भर बनाया जा रहा है। सरकार द्वारा अनुसूचित जाति के लोगों के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाएं क्रियान्वित कर उन्हें ऑनलाइन किया गया है। इसके अलावा अनुसूचित जाति के कर्मचारियों को पदौन्नति में आरक्षण के लिए एचआरएमएस से आंकड़े एकत्रित किए जा रहे हैं।

मुख्य सचिव श्री संजीव कौशल से आज यहां अनुसूचित जाति आयोग के  उपाध्यक्ष वीरेन्द्र बड़गुज्जर, सदस्य मीना नरवाल व रवि तारांवाली ने मुलाकात की।

मुख्य सचिव ने कहा कि अनुसूचित जाति वर्ग के लोगों की भलाई के लिए सरकार द्वारा जनवरी माह में आयोग का गठन किया गया। आयोग के पदाधिकारी ग्राम स्तर पर दौरा कर अनुसूचित जाति के लोगों के समक्ष आने वाली समस्याओं एवं सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का गहन अध्ययन कर रहे हैं ताकि अनुसूचित जाति के लोगों का आर्थिक एवं सामाजिक उत्थान किया जा सके।

बैठक में मुख्य सचिव को अवगत करवाया गया कि आयोग द्वारा अब तक सिरसा, फतेहाबाद, हिसार, पंचकूला, कुरूक्षेत्र, यमुनानगर, पानीपत, सोनीपत, जींद, गुरुग्राम सहित 10 जिलों का दौरा किया गया है इस दौरान अम्बेडकर आवास नवीनीकरण योजना, छुआछूत से संबंधित सेमिनार एवं डिबेट योजनाओं की समीक्षा करने के साथ-साथ अन्य समस्याओं पर भी सुनवाई की गई  है।

error: Content is protected !!