हादशा इतना बड़ा मगर जान माल की कोई हानि नही हुई हांसी ,11 जून 1 मनमोहन शर्मा देर सांय शनिवार को तेज तुफान व बारिस के चलते पुराना बस अड्डा के पास चल रही गौशाला के सैड बाजार में गिरने से हड़कंप मच गया । बताया जाता है कि करीब 6 बजे सांय तेज आन्धी तूफान व बारिस के कारण गौशाला में लगे सैंड गिरकर बाजारों में गिर पड़े । हादशा इतना बड़ा था मगर श्री श्याम बाबा व गऊ भक्तों की दुआ से जान माल की कोई हानि हुई हैं । प्रत्यक्ष दर्शी लोगों का कहना है सभी लौहे की चदरें उड कर बाजार में गिर गई । दो बिजली का पोल भी सड़क के बीचो बीच गिर गया व तार भी गिर गए । स्थानीय प्रशासन के अधिकारी व बिजली निगम के जेई व अन्य लोग मौक पर पहुँच गए । पुलिस के कर्मी लोगो को सुरक्षा के लिए लगा दिए है । शहर के गणमान्य लोगों ने पहुँच कर सड़क खुलाने के कार्य में लगे रहे । समाजसेवी सुभाष भट्टेवाला व राजीव शर्मा ने कहां कि भगवान की कृप्या से जान माल की हानि नही हुई । सभी लोगों का आभार जताया । हादशें एक प्रत्यदर्शी ने बताया कि मैं सामान बहार निकाला मगर ईश्वर दया से बच गया । हादशे में कई वाहनों को भारी क्षति हुई है । करीब 3/4 स्कूटी व बाईक इस हादशे में क्षति गस्त हो गए । एक श्याम बाबा का भक्त रेहड़ी पर बैठा था मगर बाबा की दया से कोई चोट नही आई । एसएडीएम नागारिक मोहित महसाणा ने रात के 9 बजे घटना स्थन का निरीक्षण किया । बिजली निगम के कर्मियों ने सबसे पहले बड़सीगेट से मार्केट कमेटी क्षेत्र की सप्पाई बन्द कर बाद सड़क पर पड़ा सामान को उठाने में लोगों ने खूब साथ दिया । बताया जाता है कि पहले तेज आन्धी व बारिस के कारण पुराने बस अड्डा रोड पर दुकानदार अन्दर ही बैठे थें । Post navigation पन्ना प्रमुख भाजपा की बहुत बड़ी ताकत : बिप्लब देव अमित शाह की रैली 5000 कुर्सियों में सिमटी, वो भी किराए के लोग: डॉ. सुशील गुप्ता