बंटी शर्मा

भिवानी — भिवानी जिले के गांव लालावास निवासी 33 वर्षीय नरेंद्र कुमार गत दिवस मणिपुर में भारत माँ की रक्षा करते हुए उपद्रवियों से लड़ते हुए शहीद हो गए । मंगलवार 6 जून को नवीन जयहिन्द शहीद नरेंद्र कुमार के परिवार को सान्त्वना देने उनके गांव लालावास पहुंचे। वहां वे शहीद नरेंद्र कुमार के पिता किरोड़ीमल जी से भी मिले जो कि पेशे से मिस्त्री है।

शहीद नरेंद्र कुमार ने 2013 में बीएसएफ बटालियन नंबर 122 शिमला में भर्ती हुए थे। उनके परिवार में माता-पिता व 2 भाई 1 बहन थी। साल 2015 में उनकी शादी हुई, जिससे उनका एक 7 वर्षीय लड़का सिद्धार्थ है व उनकी पत्नी वर्तमान में 4 माह की गर्भवती है।

आप को बता दें कि शहीद नरेंद्र कुमार साल 2019 से मणिपुर में ही तैनात थे।

जयहिन्द ने बताया कि पूरा देश शहीदों की बदौलत चैन से सोता है। शहीद नरेंद्र कुमार की शहादत उनके परिवार के लिए सम्मान की बात है।

जयहिन्द ने कहा कि कुछ भृष्ट राजनेताओं द्वारा की गई समस्याओं के कारण हमारे सैनिक शहीद होते है। लेकिन मणिपुर में जिस तरह से शहीद नरेंद्र ने अपनी वीरता का परिचय देते हुए भारत माँ की रक्षा करते हुए उपद्रवियों से लौहा लिया, उससे भारतीय सैनिक की वीरता एवं देश के प्रति प्रेम की भावना झलकती है।

error: Content is protected !!