– हनुमान चालीसा का पाठ निरंतर चल रहा है – अब लोगों को तीर्थ पर भेजने का चढ़ा जुनून। दो दिन पूर्व असहाय और दृष्टिहीन बच्चों को रवाना किया मथुरा और वृंदावन। आस्थावान, संस्कारवान और ज्ञानवान व्यक्तित्व जन-जन के लिए प्रेरणीय : बोधराज सीकरी गुरुग्राम। आज यानि रविवार को बोधराज सीकरी ने बुजुर्गों को तीर्थ यात्रा के लिए हरिद्वार रवाना किया। 45 श्रद्धालुओं की इस यात्रा में हर जाति के लोग थे। बोधराज सीकरी ने प्रातःकाल की बेला में पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस के सामने छः बजे ओम की पताका दिखाकर इक्यावन बार हनुमान चालीसा पाठ करने का तीर्थ यात्रियों से आश्वासन लिया। कल शनिवार शाम को जय बाबा श्री अमर नाथ समिति गुरूग्राम के द्वारा विशाल शोभा यात्रा मदन पुरी बाबा अमर नाथ मंदिर से निकाली गई। जिसमें पंजाबी बिरादरी महासंगठन के यशस्वी, प्रखर प्रवक्ता प्रधान बोध राज सीकरी को समिति के प्रधान भूपेन्द्र कौशिक, सेक्रेटरी राकेश शर्मा व उनकी कार्यकारिणी ने इस शुभ कृत्य के लिए मुख्य अतिथि के रूप में आमन्त्रित किया। उनके पहुँचने पर समिति के सभी पदाधिकारियों ने गले में पटिका डालकर एवं फूल मालाओं से उनका भव्य स्वागत किया व उसके पश्चात विद्वान ब्राह्मणों से भोले बाबा की पूजा अर्चना करवाकर जयघोष के बीच भोले बाबा के सुसज्जित रथ को चलवाया। बोध राज सीकरी ने अपने संबोधन में समिति के द्वारा किये जा रहे शुभ कृत्यों के लिए समिति की समस्त कार्यकारिणी को साधुवाद दिया व प्रधान भूपेन्द्र कौशिक से प्रार्थना की कि भोले बाबा के लिए जो यह टेप चला रखी है कि “पी के भंग प्याला “ऐसे गाने सनातन धर्म की आस्था के लिए ठीक नहीं हैं। उन्होंने उनकी बात को सहर्ष स्वीकार किया व ऐसे गाने न चलाने के लिए विश्वास दिलाया। शोभा यात्रा में युवा पीढ़ी को देखकर उनका मन गद-गद हो उठा। उन्होंने कहाँ कि यही मेरा प्रयास है कि युवा वर्ग अधिक से अधिक आगे आये। समिति के प्रधान भूपेन्द्र कौशिक एवं सेक्रेटरी राकेश शर्मा व समिति के सदस्यों ने बोध राज सीकरी से प्रार्थना की कि दिनांक 20-6-2023 को अमर नाथ में भंडारा लगाने के लिए ट्रकों द्वारा खाद्य सामग्री भेजी जायेगी जिसके लिए हम चाहते हैं कि आप जैसे संत प्रवृत्ति, जिसकी धर्म में पूर्ण आस्था है व हिन्दू संस्कृति के मर्मज्ञ है उन्हीं के हाथों से इस शुभ कार्य को किया जाये, यह कहते हुए सभी भाव विहल हो गये। बोधराज सीकरी ने सभी को साधुवाद दिया व उनके 20-6-2023 के निमन्त्रण को स्वीकार किया। इस दौरान सुरेन्द्र खुल्लर, राम लाल ग्रोवर, गजेन्द्र गोसाईं, उदय भान ग्रोवर, रविन्द्र खुल्लर, धर्मेंद्र बजाज, रमेश कामरा, ओम प्रकाश कालरा, रवि मिनोचा, अनिल कुमार, रमेश कुमार, किशोरी लाल डुडेजा, अरविन्द गुप्ता व अन्य जन उपस्थित रहे। Post navigation गुरुग्राम पुलिस द्वारा “Community Outreach Program” के तहत साईकल रैली के माध्यम से चलाया जा रहा है व्यापक जागरूकता अभियान पेड़-पौधे लगाकर भूलना नहीं देखभाल करना भी जिम्मेदारी: नवीन गोयल