सहकारिता मंत्री डॉ. बनवारी लाल ने रविदासिया समाज सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में की शिरकत

चंडीगढ़, 28 मई- प्रदेश के सहकारिता, अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री डॉ. बनवारी लाल ने आज टोहाना में रविदासिया समाज सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में की शिरकत। इस अवसर पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि संत शिरोमणी गुरु रविदास जी किसी एक जाति या सम्प्रदाय के ही गुरु नहीं थे वह पूरी मानव जाति को रास्ता दिखाने वाले महापुरुष थे। गुरु रविदास जी की शिक्षाएं आज भी प्रकाश स्तम्भ की तरह समाज का मार्गदर्शन कर रही हैं जिनको वर्तमान सरकार ने अमलीजामा पहनाने का काम किया है। टोहाना की जनता द्वारा किये गए स्नेहपूर्ण अभिनदंन के लिए सहकारिता मंत्री ने आभार व्यक्त किया और रविदास मंदिर निर्माण हेतु 21 लाख रुपए  की राशि अनुदान स्वरूप देने की घोषणा की।        

उन्होंने सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि संत शिरोमणी गुरु रविदास ने सामाजिक कुरीतियों का विरोध करते हुए सभ्य समाज की स्थापना करने का कार्य किया। उन्होंने कहा कि डा. भीमराव अंबेडकर की सोच थी कि समाज का हर वर्ग शिक्षित बने व एक जागरूक समाज की स्थापना हो। उन्होंने कहा कि शिक्षा विकास की पहली सीढ़ी है जिन परिवारों के बच्चे पढ़ लिख लेते हैं वही जागरूक समाज की स्थापना करते हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षित समाज ही मजबूत राष्ट्र का निर्माण कर सकते हैं। उन्होंने सभी माताओं बहनों से आह्वान करते हुए कहा कि अपने बच्चों को शिक्षित अवश्य बनाए। उन्होंने कहा कि शिक्षा के साथ साथ अपने बच्चों को अच्छे संस्कार भी दे ताकि एक सभ्य समाज का निर्माण कर सके। उन्होंने कहा कि महापुरुष किसी विशेष जाति वर्ग के नहीं अपितु समस्त समाज के होते हैं। हमें ऐसे महापुरुषों के सिद्धातों, विचारों व शिक्षाओं को अपने जीवन में धारण करके देश व समाज के नव निर्माण में योगदान देना चाहिए।