राष्ट्रीय प्रैस दिवस पर हो प्र्रदेश स्तरीय कार्यक्रम

ईश्वर धामु

भिवानी। जर्नलिस्ट क्लब भिवानी ने मांग की है कि 30 मई को हिंदी पत्रकारिता दिवस और 16 नवम्बर का राष्ट्रीय प्रैस दिवस सरकार लोक सम्पर्क विभाग के माध्यम से अपने स्तर पर मनाएं। क्लब के प्रधान ईश्वर धामु ने कहा है कि पिछली सरकारों में राष्ट्रीय प्रैस दिवस प्रदेश स्तर पर भी मनाया जाता था। उन्होने कहा कि खट्टर सरकार मीडिया फ्रैंडली सरकार है। इस बारे सरकार और लोक सम्पर्क विभाग को कोई बड़ा एतराज नहीं होना चाहिए। उन्होने सुझाया कि हिंदी पत्रकारिता दिवस और राष्ट्रीय प्रैस दिवस जिला स्तर पर जिला लोक सम्पर्क विभाग की ओर से जिले की सक्रिए पत्रकार संस्थाओं के सहयोग से मनाया जाना चाहिए। ऐसा करने से जहंा विभाग और पत्रकारों का तालमेल बढ़ेगा, वहीं सरकार और विभाग के साथ सम्बंधों मेें भी प्रगाढ़ता और स्नेह आयेगा। साथ ही पत्रकारों मेें भी आपसी भाईचारा बढ़ेगा।

धामु ने कहा कि इसके लिए सरकार और विभाग को कोई अतिरिक्त आर्थिक बोझ भी नहीं पडऩे वाला है। क्लब के प्रधान ने सरकार को यह भी सुझाया कि पत्रकारों को मान्यता देने वाली कमेटी को भंग कर दिया जाना चाहिए। क्योकि अब मान्यता देने वाली कमेटी की कोई भूमिका नहीं रह गई है और इस कमेटी की प्रासंगिता भी अब नहीं रही है। साथ ही उन्होने कहा कि पत्रकारों की मान्यता का नवीनीकरण जिला स्तर पर होना चाहिए, जैसाकि पहले हुआ करता था। इससे चंडीगढ़़ में बैठे लोक सम्पर्क विभाग के कर्मचारी और अधिकारियों का कार्यभार और तनाव कम हो जायेगा। इस बारे में जर्नलिस्ट क्लब का एक प्रतिनिधि मंडल मुख्यमंत्री मनोहरलाल से मिलेगा।