नशीले पदार्थों के साथ बीते करीब 04 माह में 185 आरोपी गिरफ्तार
ड्रग्स तस्करी में संलिप्त दोषियों की धरपकड़ के साथ-साथ आमजन को किया जा रहा है नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक: श्री राकेश कुमार आर्य आईपीएस, आईजीपी रोहतक रेंज

रोहतक: 17 मई 2023 – नशा विरुद्ध अभियान के तहत नशीले पदार्थों के अवैध धंधे पर अंकुश लगाने के लिए रोहतक रेंज पुलिस द्वारा गंभीरता एवं गहनता से कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। रोहतक रेंज के पुलिस महानिरीक्षक श्री राकेश कुमार आर्य ने समाज से नशे जैसी बुराई को मिटाने के लिए एकजुट होकर कार्य करने का आह्वान किया। क्षेत्र को नशा एवं अपराध मुक्त करने के लिए पुलिस पब्लिक के आपसी तालमेल पर बल देते हुए उन्होंने कहा कि हरियाणा पुलिस राज्य में नशा तस्करी का सफाया करने के लिए ’सक्रिय’ भूमिका के साथ कार्य कर रही है। वहीं नशा सेवन के दुष्परिणामों के प्रति जागरूक करने के लिए रोहतक रेंज पुलिस द्वारा लगातार जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है। उपरोक्त अवधि के दौरान रेंज के चारों जिलों में 100 से अधिक जागरूकता कार्यक्रम किए जा चुके हैं। ताकि नागरिकों को नशे के दुष्परिणामों व खतरों के बारे में अवगत कराते हुए नशा मुक्त समाज के लक्ष्य को प्राप्त किया जा सके। आम लोगों को नशे के दुष्परिणामों के प्रति जागरूक करके नशे के अवैध धंधे से जुड़े दोषियों के खिलाफ समुचित कार्रवाई के लिए पुलिस पब्लिक के सहयोग को मजबूत बनाया जा सके। रेंज के अंतर्गत चारों जिलों रोहतक, झज्जर, चरखी दादरी व भिवानी की पुलिस द्वारा नशीले पदार्थों की तस्करी के अवैध धंधे को जड़ से मिटाने के लिए गहनता से कार्यवाही अमल में लाई जा रही है। बेहतर समन्वय बनाते हुए रोहतक रेंज पुलिस ने खुफिया जानकारी के वास्तविक अदान-प्रदान से मादक पदार्थों की तस्करी पर काफी हद तक अंकुश लगाने में कामयाबी हासिल की है।

उन्होंने बताया कि वर्ष 2023 में बीते करीब 04 माह के दौरान रोहतक रेंज की फील्ड इकाइयों ने लगभग सभी प्रकार के नशीले पदार्थों की संभावित आपूर्ति को विफल करने की कार्यवाही करते हुए अलग-अलग तरह के नशीले पदार्थों को जब्त करने में कामयाबी हासिल की है। उपरोक्त अवधि के दौरान रोहतक रेंज पुलिस की विभिन्न टीमों द्वारा सतर्कता से कार्रवाई करते हुए अनेक आरोपियों को काबू करके उनके कब्जे से भारी मात्रा में मादक एवं नशीले पदार्थ बरामद किए गए। रोहतक रेंज पुलिस की विभिन्न टीमों द्वारा विभिन्न स्थानों से बरामद मादक पदार्थों के संबंध में रेंज के अलग-अलग थानों में 147 मामले दर्ज किए गए। जिनमें 185 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। दर्ज मामलों में बरामद मादक एवं नशीले पदार्थों में अफीम 02 किलो 331 ग्राम, चरस/सुल्फा 49 किलो 860 ग्राम, चुरापोस्त 70 किलो 206 ग्राम, स्मैक 101 ग्राम, हेरोइन एक किलो 858 ग्राम व गांजा 45 किलो 305 ग्राम गांजा तथा प्रतिबंधित नशीले टीके शामिल हैं।

उन्होंने बताया कि नशे पर लगाम लगाने के लिए पुलिस लगातार अभियान चला रही है। साथ ही, स्कूलों, कॉलेजों व अन्य शैक्षणिक संस्थानों पर ध्यान केंद्रित करते हुए नशा/ड्रग्स के दुष्प्रभावों के बारे में विद्यार्थियों तथा आम नागरिकों विशेषकर युवाओं को जागरूक किया जा रहा है। सभ्य समाज में नशे के लिए कोई जगह नहीं है। पुलिस द्वारा नागरिकों, विशेषकर युवाओं को मादक एवं नशीले पदार्थों के खतरे से बचाने के लिए ड्रग्स तस्करों सहित इसमें संलिप्त अन्य के खिलाफ इसी प्रकार अभियान जारी रहेगा। नशा/ड्रग्स के खिलाफ जंग जीतने के लिए आमजन का सहयोग भी जरूरी है। उन्होंने नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि नशे के अवैध धंधे में लिप्त तस्करों के नेटवर्क को कुचलने के लिए इसकी बिक्री, खपत व उपयोग संबंधी जानकारी स्थानीय पुलिस के साथ साझा करें। नशीले पदार्थों की तस्करी पर अंकुश लगाने तथा तस्करी के अवैध धंधे में लिप्त दोषियों की धरपकड़ के लिए चलाया जा रहा अभियान सख्ती के साथ लगातार जारी रहेगा।

error: Content is protected !!