भारत सारथी

गुरुग्राम: सोमवार दोपहर को हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवपी) ने सेक्टर 10 ए पुलिस थाना से पुलिस बल को साथ लेकर सेक्टर 37 C – की 2 से 2.5 एकड़ जमीन खाली कराई वहां पर कब्जा धारियों ने विरोध किया पुलिस बल की सहायता से उन्हें खदेड़ दिया और फिर आगे की कार्रवाई की गई जिसमें 20 झोपड़ी ओर 02 टीन सेट और 02 कबाड़ी का कमरा बना हुआ था व झोपड़ी बने हुई थे उन सब को ध्वस्त कर दिए और धीरज जेई ने चेतावनी दी आगे से यहा पर कोई भी अवैध कब्जा किया तो उनके खिलाफ एफ आई आर दर्ज कराई जाएगी.
हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण सेक्टर 37 C मैं 2 से 2.5 एकड़ जमीन खाली कराई और शहरी संपदा अधिकारी नंबर वन विकास ढाडा के आदेश अनुसार दो दिन पहले मुनादी करवाकर इस जमीन को खाली करने के आदेश दिए थे। इस मौके पर ड्यूटी मैजिस्ट्रेट के तौर पर उपमंडल अभियंता सत्यनारायण उपस्थित थे। इस दौरान शमशेर महला जेई , सुरेंद्र जेई,, पंकज वर्मा जेई अजीत सहरावत, संजीव यादव, सूरत सिंह पटवारी, वीरेंद्र दयानंद बलविंदर मौजूद रहै।