· CM खट्टर अहंकार व लाठी की भाषा में कर रहे है जन-संवाद – दीपेन्द्र हुड्डा · ऐसा लगता है कि कर्नाटका के नतीजे से भाजपा के नेता बौखला गए हैं और वे लाठी की भाषा का प्रयोग कर रहे हैं- दीपेन्द्र हुड्डा · दुर्भाग्य है कि हरियाणा में मुख्यमंत्री द्वारा महिलाओं और आम जनमानस के अपमान की तस्वीरें रूटीन हो गई हैं – दीपेन्द्र हुड्डा · भाजपा का नया नारा है कि “हम नहीं करेंगे जनता के काम, करेंगे सिर्फ़ जन जन का अपमान!” -दीपेन्द्र हुड्डा · 9 वर्षों में हरियाणा की सत्ता पर बैठे मुख्यमंत्री खट्टर को प्रदेश के 6841 गांवों और 6220 पंचायतों की याद क्यों नहीं आई? -दीपेन्द्र हुड्डा चंडीगढ़, 15 मई। सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि अपनी चुन्नी उतार कर मुख्यमंत्री के पैरों में रखने वाली महिला सरपंच को धक्के मारकर स्टेज से उतारना कैसा जनसंवाद है। ऐसा लगता है कि कर्नाटका के नतीजे से भाजपा के नेता बौखला गए हैं और वे लाठी की भाषा का प्रयोग कर रहे हैं। कल भी सिरसा के डबवाली में फसल खरीद में आ रही समस्या लेकर आए किसानों को लाठियों से पीटा गया। CM खट्टर अहंकार व लाठी की भाषा में अपना जन-संवाद कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा का नया नारा है कि “हम नहीं करेंगे जनता के काम, करेंगे सिर्फ़ जन जन का अपमान!” दुर्भाग्य है कि हरियाणा में मुख्यमंत्री द्वारा महिलाओं और आम जनमानस के अपमान की तस्वीरें रूटीन हो गई हैं। दीपेन्द्र हुड्डा ने आगे कहा कि विगत 9 वर्षों से हरियाणा की सत्ता पर बैठे मुख्यमंत्री खट्टर को प्रदेश के 6841 गांवों और 6220 पंचायतों की याद पहले क्यों नहीं आई। उन्होंने कहा लाठियों से जनसंवाद नहीं होता, जनता की दुःख-परेशानी सुनकर उसका समाधान निकालना ही जनसंवाद का उद्देश्य होना चाहिए। जनसंवाद का ढोल पीटने वाली बीजेपी सरकार जनसंवाद कार्यक्रमों में जनता को ही पीट रही है। उन्होंने आगे कहा कि ये सरकार अपने हक की आवाज उठाने पर आम जन को लाठियों से पीटने में विश्वास करती है। इससे पहले किसान आंदोलन के समय 1 साल से ज्यादा समय तक जब किसान धरने पर बैठे रहे उनपर लाठियाँ, आँसू गैस के गोले दागे गए। मनरेगा मजदूर, खिलाड़ी, चौकीदार, कर्मचारी, सरपंच, महिलाएं, आशा वर्कर अपनी बात कहने गए तो उन पर भी लाठियाँ बरसाई गई। रेवाड़ी में जब युवाओं ने अहीर रेजिमेंट की मांग उठायी तो लाठियों के दम पर उनकी आवाज़ दबाई गई। बीजेपी-जेजेपी ने हरियाणा को बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, महंगाई में नंबर 1 बनाने के साथ ही लोगों का अपमान करने में भी नंबर 1 बना दिया। ऐसा कोई वर्ग नहीं बचा जिसे इस सरकार ने अपमानित न किया हो। दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि कर्नाटका के जनादेश ने पूरे दक्षिण भारत से भाजपा को साफ कर दिया है। दीपेन्द्र हुड्डा ने आगे कहा कि जिस तरह कर्नाटका ने भाजपा का घमंड तोड़ा है उसी तरह हरियाणा में भी बीजेपी का घमंड टूटेगा। जनता चुनाव का इंतज़ार कर रही है, हरियाणा में भाजपा की कर्नाटका से भी बुरी दुर्गति होगी और काँग्रेस भारी बहुमत से सरकार बनाएगी। प्रदेश की जनता महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और जनता के अपमान से मुक्ति चाहती है। कर्नाटका के बाद अब हरियाणा में मुक्ति पाने की बारी है। Post navigation सीडीएलयू में रिजल्ट में देरी और भर्तियों में अनियमितता के आरोपों की होगी जांच, मुख्यमंत्री ने दिए किसी अन्य वीसी की अध्यक्षता में कमेटी बनाने के निर्देश सहायक रजिस्ट्रार एवं आईसीडीपी की महाप्रबंधक भ्रष्टाचार के मामले में गिरफ्तार