डबवाली खंड में 26 वाटर कोर्स के रिमॉडलिंग / रिहैबिलिटेशन कार्य पर साढे 43 करोड़ की रुपये की राशि होगी खर्च साढे 22 करोड़ रुपये की लागत से मंडी डबवाली में राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल भवन का होगा निर्माण चंडीगढ़, 14 मई – हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने रविवार को डबवाली विधानसभा क्षेत्र से संबंधित 159 करोड़ 4 लाख 65 हजार रुपये से अधिक की 34 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया। इनमें 15 करोड़ 90 लाख 16 हजार रुपये की 9 परियोजना का उद्घाटन व 143 करोड़ 14 लाख 49 हजार रुपये की 25 परियोजनाओं का शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री ने लगभग 16 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट का किया उद्घाटन श्री मनोहर लाल ने 15 करोड़ 90 लाख 16 हजार रुपये की 9 परियोजना का उद्घाटन किया। उन्होंने गांव चोरमार खेड़ा के जोहड़वाला चौक में 80 लाख 15 हजार रुपये की लागत से गांव ओढां में नवनिर्मित कम्यूनिटी सेंटर, दो करोड़ 95 लाख 21 हजार रुपये की लागत से चोरमार खेड़ा माइनर के रिमॉडलिंग, दो करोड़ 49 लाख 73 हजार रुपये की लागत से ओढां माइनर के रिमॉडलिंग तथा एक करोड़ 14 लाख 23 हजार रुपये की लागत से गांव जगमालवाली में मिठड़ी रोड तक बने लिंक रोड का उद्घाटन किया। साथ ही उन्होंने गांव डबवाली के जोहड़ से दो करोड़ 98 लाख रुपये की लागत से बने मथ माइनर व एक करोड़ दो लाख 19 हजार रुपये की लागत से गांव देसूजोधा में बने कम्यूनिटी सेंटर का उद्घाटन किया। इसके अलावा उन्होंने गांव अबूबशहर के राजकीय प्राइमरी स्कूल में एक करोड़ 70 लाख 12 हजार रुपये की लागत से गांव गोरीवाला में बने कम्यूनिटी सेंटर, एक करोड़ 7 लाख 22 हजार रुपये की लागत से गांव चौटाला में बने कम्यूनिटी सेंटर तथा एक करोड़ 73 लाख 31 हजार रुपये की लागत से गुरुसर माइनर के रिमॉडलिंग कार्य का उद्घाटन किया। मुख्यमंत्री ने 143 करोड़ रुपये की 25 परियोजनाओं का किया शिलान्यास मुख्यमंत्री ने 143 करोड़ 14 लाख 49 हजार रुपये की 25 परियोजनाओं का शिलान्यास किया। उन्होंने गांव चोरमार खेड़ा के जोहड़वाला चौक में एक करोड़ 52 लाख 94 हजार रुपये की लागत से रिसालियाखेड़ा सब माइनर के रिमॉडलिंग कार्य, 13 करोड़ 10 लाख रुपये की लागत से खंड ओढां में 9 वॉटर कोर्स के रिमॉडलिंग / रिहैबिलिटेशन कार्य, चार करोड़ 83 लाख 35 हजार रुपये की लागत से गांव रत्ताखेड़ा में कस्तुरबा गांधी बालिका विद्यालय के भवन व होस्टल के निर्माण कार्य, एक करोड़ 71 लाख 55 हजार रुपये की लागत से गांव पाना में अनाज मंडी, एक करोड़ 70 लाख 75 हजार रुपये की लागत से गांव ओढां से नुहियांवाली तक सड़क को चौड़ा करने के कार्य, एक करोड़ 93 लाख 53 हजार रुपये की लागत से गांव मलिकपुरा से जंडवाला जटान रोड से रुपाणा बिश्रोईयां लिंक रोड कार्य तथा एक करोड़ 82 लाख 31 हजार रुपये की लागत से गांव मिठड़ी से खुइयां मलकाना तक लिंक रोड के कार्य का शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री ने गांव डबवाली के जोहड़ से 31 लाख 30 हजार रुपये की लागत से मसीतांवाली माइनर के रिमॉडलिंग कार्य, 43 करोड़ 57 लाख रुपये की लागत से खंड डबवाली में 26 वॉटर कोर्स के रिमॉडलिंग / रिहैबिलिटेशन कार्य, पांच करोड़ 6 लाख रुपये की लागत से गांव च_ïां में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के भवन व होस्टल के निर्माण कार्य, 22 करोड़ 49 लाख रुपये की लागत से मंडी डबवाली में राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल के नए भवन के निर्माण, एक करोड़ 2 लाख 62 हजार रुपये की लागत से पन्नीवाला रुलदू से पाना-खोखर रोड़ के निर्माण कार्य, दो करोड़ 61 लाख 41 हजार रुपये की लागत से गांव खुइयां मलकाना से मसीतां-ऐलनाबाद रोड के निर्माण कार्य, तीन करोड़ 41 हजार रुपये की लागत से गांव शेरगढ़ से लोहगढ तक सड़क को चौड़ा करने (12 से 18 फीट) के कार्य, एक करोड़ 68 लाख 34 हजार रुपये की लागत से गांव नौरंग से असीर तक लिंक रोड के निर्माण कार्य व 25 करोड़ रुपये की लागत से डबवाली विधानसभा क्षेत्र में 12 कार्य (विशेष मुरम्मत) का शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री ने गांव अबूबशहर के राजकीय प्राइमरी स्कूल में तीन करोड़ 36 लाख 52 हजार रुपये की लागत से आसाखेड़ा माइनर के रिमॉडलिंग कार्य, एक करोड़ 9 लाख 12 हजार रुपये की लागत से भारू खेड़ा माइनर के रिमॉडलिंग कार्य, एक करोड़ 87 लाख 90 हजार रुपये की लागत से सुकेरा खेड़ा से आसाखेड़ा तक सड़क निर्माण कार्य, एक करोड़ 34 लाख एक हजार रुपये की लागत से चौटाला वाया सलिवाला रोड़ से पुराना मल्लारखेड़ा सड़क के निर्माण कार्य, एक करोड़ 27 लाख 2 हजार रुपये की लागत से अबूबशहर गुरुद्वारा नजदीक पुल से सुकेरा खेड़ा तक सड़क निर्माण, 92 लाख 17 हजार रुपये की लागत से गांव आसाखेड़ा से तेजाखेड़ा सड़क निर्माण, 80 लाख 77 हजार रुपये की लागत से गांव सुकेरा खेड़ा से अबूबशहर तक सड़क निर्माण व एक करोड़ 6 लाख 47 हजार रुपये की लागत से गांव जंडवाला बिश्नोईयां से साबुआना से राजस्थान बॉर्डर तक सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। इस अवसर पर सांसद श्रीमती सुनीता दुग्गल, हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड के चेयरमैन श्री आदित्य देवीलाल, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री वी उमाशंकर और मुख्यमंत्री के ओएसडी श्री जवाहर यादव सहित जिला प्रशासन के अधिकारी उपस्थित थे। Post navigation रोहतक मेडिकल कॉलेज में उपलब्ध करवाई जाएगी लिवर व किडनी ट्रांसप्लांट की सुविधा – स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर के यही जनसंवाद है तो सत्ता हनक के दरबार क्या होते है ? विद्रोही