बच्चों ने प्रतियोगिताओं में मां के प्रति प्यार किया प्रदर्शित। वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक। कुरुक्षेत्र, 12 मई : देशभर में संचालित जयराम संस्थाओं के परमाध्यक्ष एवं श्री जयराम संस्थान के चेयरमैन ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी के मार्गदर्शन में गतिमान श्रीमती केसरी देवी लोहिया जयराम पब्लिक स्कूल में मातृ दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया। विद्यार्थियों ने मां को समर्पित अनेक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। छोटे-छोटे बच्चों ने तेरी उंगली पकड़कर चला, मैं तेरा लाडला समूह नृत्य की प्रस्तुति से सभी का मन मोह लिया। इसके अतिरिक्त मां की महत्ता विषय पर लघु नाटिका और कविताएं प्रस्तुत की गई। इस अवसर पर मां विषय पर कार्ड मेकिंग, क्ले मॉडलिंग, ब्रेसलेट मेकिंग प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। स्कूल की प्रिंसीपल अंजू अग्रवाल ने बच्चों को कहा कि मां का स्थान संसार में कोई नहीं ले सकता है। मां ही बच्चों की प्रथम गुरु होती है। इस लिए हमें उनके महत्व को समझना चाहिए तथा उनके मान सम्मान को बनाए रखना चाहिए। कार्यक्रम का आयोजन विवेकानंद सदन की अध्यापिकाओं सिमरन, पूजा मनजीत, ज्योति, लवली, रेखा, रजनी इत्यादि ने किया। Post navigation बिप्लब देब और धनखड़ ने कुरूक्षेत्र से शुरू किया युवा मोर्चा के “हर बूथ-दस यूथ” मिशन की शुरुआत अरुण पण्डित बने कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय बीपीएसओ के अध्यक्ष