आप वरिष्ठ नेता डॉ. अशोक तंवर ने लघु सचिवालय पहुंचकर की धरने की शुरुआत परिवार पहचान पत्र बना जनता के लिए परिवार परेशान पत्र : डॉ. अशोक तंवर फैमिली आईडी में त्रुटियों के कारण गरीब लोगों के राशन कार्ड कटे: डॉ. अशोक तंवर निकाय चुनाव करवाने से पीछे हट रही गठबंधन सरकार: डॉ. अशोक तंवर फैमिली आईडी में त्रुटियों का समाधान नहीं हुआ तो पूरे प्रदेश में सड़कों पर उतरेगी आम आदमी पार्टी: डॉ. अशोक तंवर सिरसा, 11 मई – फैमिली आईडी में त्रुटियों से लोगों को हो रही परेशानी को लेकर आम आदमी पार्टी ने वीरवार को लघु सचिवालय पर अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया। आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता डॉ. अशोक तंवर ने लघु सचिवालय पहुंचकर धरने की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि परिवार पहचान पत्र लोगों के लिए परिवार परेशान पत्र बन गया है। परिवार पहचान पत्रों में की गई त्रुटियों की वजह से लोग परेशान हैं। परिवार पहचान पत्रों में की गई त्रुटियों को ठीक करवाने के लिए लोग रोजाना कार्यालय के चक्कर काट रहे हैं, फिर भी त्रुटियां ठीक नहीं हो पा रही। परिवार पहचान पत्र की आड़ में हजारों बुजुर्गों की पेंशन के साथ साथ पूरे प्रदेश में 9 लाख 61 हजार परिवारों के पीले राशन कार्ड भी काट दिए गए। जिससे लोगों में काफी रोष बना हुआ है। अगर गठबंधन सरकार ने फैमिली आईडी में त्रुटियों से जनता को हो रही समस्याओं का समाधान नहीं किया तो पूरे प्रदेश में आम आदमी पार्टी सड़कों पर उतरेगी। डा. तंवर ने कहा कि जनता सरकार की नीतियों से परेशान है। 13 मई को मुख्यमंत्री खट्टर को अगर जनता से संवाद ही करना है तो अपनी परेशानियों को लेकर सड़कों पर उतरे और धरना दे रहे लोगों को हम इक्कठा कर देते हैं, उनसे संवाद करें। मुख्यमंत्री खट्टर उनकी परेशानियों को सुनें और उनकी समस्या का समाधान करे। डा. अशोक तंवर ने कहा कि आज सरकार की नीतियों की वजह से किसान परेशान है। किसानों को अपनी सरसों की फसल औने-पौने दाम पर बेचनी पड़ी। बरसात व ओलावृष्टि से किसानों की 17 लाख एकड़ से अधिक फसल बर्बाद हो गई। अभी तक किसानों को मुआवजा नहीं दिया गया है। उन्होंने कहा कि जो भी सरकार के खिलाफ अपनी आवाज उठाता है, उस पर दमनकारी नीति अपनाई जाती है। अभी हाल ही में करनाल में पत्रकार आकर्षण उप्पल ने तहसील में भ्रष्टाचार को लेकर आवाज उठाई तो उन पर केस दर्ज कर दिया गया। इससे पहले हिसार, गुहला चीका, सिरसा सहित अलग-अलग हिस्सों में मीडिया के चौथे स्तम्भ की आवाज को दबाने का कुप्रयास किया गया। डा. तंवर ने कहा कि अब जनता इस बेरहम और तानाशाह सरकार से छुटकारा चाहती है। परिवार पहचान पत्र के जरिए खट्टर सरकार परिवारों में सेंधमारी कर रही है और इस योजना के जरिए इन परिवारों का डेटा भी चोरी किया जा रहा है। आम आदमी पार्टी जनता के साथ शोषण और अत्याचार को कतई बर्दाश्त नहीं करेगी। अशोक तंवर ने सवाल किया कि अगर सरकार की यह योजना इतनी ही महत्वाकांक्षी है तो इसे अन्य प्रदेशों में क्यों लागू नहीं किया गया। यदि 13 मई तक परिवार पहचान पत्र की आड़ में जनता के साथ अन्याय और शोषण जारी रहा तो वे फिर से धरनास्थल पर आएंगे और एक बड़े आंदोलन की रूपरेखा तैयार की जाएगी। उन्होंने ने कहा कि प्रदेश में फरीदाबाद, गुरुग्राम व मानेसर नगर निगम के अलावा 35 से अधिक नगर परिषद और नगरपालिकाओं के चुनाव सरकार नहीं करवा रही है। चुनावों में पहले से ही एक साल से डेढ़ साल की देरी हो चुकी है। सरकार को यह एहसास है कि उसकी जनविरोधी नीतियों के चलते जनता उसके विरोध में है, ऐसे में यह गठबंधन सरकार चुनाव करवाने से पीछे हट रही है। इस दौरान आम आदमी पार्टी के नेता कुलदीप गदराना, राजेंद्र देसूजोधा, जिला पार्षद प्रतिनिधि हैप्पी रानियां, जिला पार्षद जसदेव निक्का, एडवोकेट वीरेंद्र मेहता, अनिल चंदेल, ब्लॉक समिति सदस्य दारा सिंह, पार्षद प्रतिनिधि अमित सोनी, संदीप कौर, दर्शन कौर, योगेश ढोसीवाल, पंकज चौहान, मनीष मेहता, विजय मोंगा, नवनीत कनवाडिया, एडवोकेट खुशदीप सिंह सरां, अमन डबवाली, हंसराज शहीदांवाली, राजकुमार वधवा, परमवीर सिंह, धर्मपाल लाट, हंसराज सामा, ममता कंबोज, जसप्रीत कौर, सुखदीप कौर, सिकंदर खट्टर, सुरजीत बेगू, प्रवीण भिरडाना, महावीर कंडेला, डॉ. केसी कंबोज, सतनाम सिंह, रिछपाल सिंह, हरकीरत सिंह, सोनू बराड़ और नवदीप सिंह मौजूद रहे। Post navigation न्याय व सेवा की भावना से आमजन की शिकायतों का निदान करें अधिकारी : कृषि मंत्री जेपी दलाल पिछली सरकारों से डबल काम किया है – मुख्यमंत्री